December 6, 2025

अब फेसबुक नहीं चला सकेंगे भारतीय नौसैनिक, बेस और युद्धपोतों पर स्मार्टफोन ले जाने पर भी पाबंदी

0
indian-navy_1575362903.jpeg

नई दिल्ली
भारतीय नौसेना ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नौसेना कर्मियों को फेसबुक के प्रयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है। साथ ही नौसेना के ठिकानों, डॉकयार्ड और ऑन-बोर्ड युद्धपोतों पर स्मार्टफोन ले जाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।

यह कठोर कदम इसलिए उठाया गया है क्योंकि हाल ही में सात नौसैनिकों को सोशल मीडिया पर दुश्मन को खुफिया एजेंसियों को संवेदनशील सूचनाएं लीक करते पकड़ा गया था।

गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश पुलिस ने 20 दिसंबर को पाकिस्तानी संपर्क वाले एक जासूसी रैकेट का पर्दाफाश करने का दावा करते हुए भारतीय नौसेना के सात कर्मियों को इस सिलसिले में गिरफ्तार किया था।पुलिस की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, पुलिस की खुफिया शाखा ने केंद्रीय खुफिया एजेंसियों और नौसेना के खुफिया विभाग के साथ मिलकर ‘ऑपरेशन डॉल्फिन्स नोज’ चलाया और इस जासूसी रैकेट का पर्दाफाश किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *