November 22, 2024

केजरीवाल ने लगाए झूठ बोलने के आरोप, अवैध कॉलोनियों में बीजेपी का पोस्टर

0

 
नई दिल्ली

राजधानी दिल्ली की अवैध कॉलोनियों में इनके नियमन से संबंधित बीजेपी के पोस्टर नजर आ रहे हैं, वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने डीडीए की वेबसाइट के एक तथ्य के हवाले से बीजेपी पर झूठ बोलने के आरोप लगाए हैं। ऐसी कॉलोनियों में इनके नियमन से संबंधित बीजेपी के पोस्टर दिख रहे हैं जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर भी मौजूद है। बीजेपी की तरफ से ऐसी कॉलोनियों में पोस्टर लगाए गए हैं जिसपर लिखा गया है कि 1731 अनाधिकृत कॉलोनियां अब नई अधिकृत कॉलोनी में तब्दील हो गई हैं।
उधर, केजरीवाल ने डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया के ट्वीट को रिट्वीट किया जिसमें अनियमित कॉलोनियों से जुड़े डीडीए वेबसाइट के एफएक्यू (फ्रीक्वेंटली आस्क्ड क्वेश्चन) को शेयर किया गया है। केजरीवाल ने दावा किया कि वेबसाइट के मुताबिक केंद्र की योजना के तहत न तो कॉलोनियों और न ही घरों का नियमन होगा।

केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'डीडीए की वेबसाइट से पता चलता है कि इस नीति से न तो अनाधिकृत कॉलोनियों और न ही घरों का नियमन होगा। बेहद हैरानीभरा है। भरोसा नहीं हो रहा कि बीजेपी के प्रवक्ता लोगों से झूठ बोल रहे हैं और इसने इतनी सारी होर्डिंग लगा रखी है। शुक्रिया हरदीप पुरी जी जो डीडीए वेबसाइट के जरिये लोगों से सच बोल रहे हैं।'

उधर, सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी जानबूझककर जनता को गुमराह कर रही है। उन्होंने कहा, 'अगर वे वास्तव में अवैध कॉलोनियों को नियमित करना चाहते हैं तो वे लोगों को रजिस्ट्री क्यों नहीं दे रहे। डीडीए ने अपनी वेबसाइट पर साफ लिखा है कि- यह नीति न तो अवैध कॉलोनियों और न ही घरों के नियमन का है।'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *