शतरंज: भारतीय ग्रैंडमास्टर कोनेरू हम्पी महिला वर्ल्ड रैपिड चैंपियन बनीं
नई दिल्ली
भारत की कोनेरू हम्पी ने रूस के मॉस्को में चल रही महिला वर्ल्ड रैपिड शतरंज चैंपियनशिप में चीन की लेई टिंगजी को टाईब्रेकर की सीरीज (आर्मेगेडोन मुकाबले) में हराकर खिताब अपने नाम किया। हम्पी विश्व महिला रैपिड चैंपियन बनीं तो नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन ने शनिवार को कुछ ही मिनट में पुरूष खिताब अपने नाम कर लिया। हम्पी ने फिडे को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘जब मैंने तीसरे दिन अपना पहला गेम शुरू किया तो मैंने नहीं सोचा था कि मैं टॉप पर रहूंगी। मैं टॉप-3 में रहने की उम्मीद कर रही थी। मैंने टाई-ब्रेक गेम खेलने की उम्मीद नहीं की थी।’
उन्होंने कहा, ‘मैंने पहला गेम गंवा दिया लेकिन दूसरे गेम में वापसी की। यह गेम बहुत जोखिम भरा रहा लेकिन मैंने इसमें जीत हासिल की। अंतिम गेम में मैं बेहतर स्थिति में थी और फिर मैंने आसान जीत हासिल की।’ 32 साल की हम्पी ने 12 दौर में प्रत्येक में 9 अंक जुटाए जिससे वह टिंगजी के साथ बराबरी पर थीं। दोनों के बीच फिर आर्मेगेडोन गेम से विजेता का फैसला हुआ। हम्पी ने पहला गेम गंवाने के बाद दूसरे गेम में वापसी की और फिर निर्णायक गेम में खिताब जीता। दिग्गज भारतीय शतरंज खिलाड़ी और पूर्व वर्ल्ड चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने उन्हें बधाई दी। आनंद ने ट्विटर पर लिखा, 'कोनेरू को बधाई। शानदार प्रदर्शन और रैपिड में वर्ल्ड चैंपियन।'