November 22, 2024

नुक्कड़ नाटक से रायपुरियंस सीख रहे कचरे को पृथक करने के तरीके,रायकू बना खास आकर्षण

0

शहरी आजीविका मिशन की टीम हर वार्ड में बताएगी सफाई का महत्व
फोटोग्राफी अवार्ड्स में दिखेगी मोर रायपुर की खूबसूरती, प्रविष्टि 15जनवरी तक


रायपुर । स्वच्छ सर्वेक्षण 2020” को ध्यान में रखते हुए शहरवासियों मे स्वच्छता का संदेश पहुंचाने के लिए नुक्कड़ नाटकों की शुरुआत की गई है।शहर के वे सभी महत्त्वपूर्ण स्थान, जहां सुबह शाम रायपुरियंस आते हैं, वहां नुक्कड़ नाटकों के जरिए स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है।
शहरी आजीविका मिशन की टीम रायपुर के सभी वार्ड में गीला और सूखा कचरा पृथक करने का डेमो देगी। इसके अलावा रायपुर स्मार्ट सिटी द्वारा 15 जनवरी तक फोटोग्राफरों से प्रविष्टियां आमंत्रित कर मोर रायपुर की ऐसी तस्वीरें मंगाई है, जिसमें शहर की खूबसूरती झलकती हो।अपने अभियान “मिलकर बनाएंगे-रायपुर को नंबर-1 ” के तहत यह गतिविधियां की जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *