प्राक्चयन परीक्षा आज
रायपुर
युवा कैरियर निर्माण योजना के अंतर्गत संघ एवं राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा की कोचिंग के लिए पात्र अभ्यर्थियों के चयन हेतु प्राक्चयन परीक्षा 29 दिसम्बर रविवार को आयोजित की जाएगी।
पुरूष अभ्यर्थियों के लिए यह परीक्षा प्रयास बालक आवासीय विद्यालय सडडू, रायपुर में और महिला अभ्यर्थियों के लिए यह परीक्षा प्रयास बालिका आवासीय विद्यालय सडडू, रायपुर में होगी। परीक्षा का समय 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक है।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास रायपुर ने बताया कि अभ्यर्थियों को सुबह 10 बजे तक परीक्षा केन्द्र में पहुंचना अनिवार्य है। अभ्यर्थियों को परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र का प्रारूप स्वयं भरकर परीक्षा केन्द्र में लाना है। पृथक से प्रवेश पत्र नहीं दिया जावेगा। पात्र अभ्यर्थियों को ओरिजनल आधार कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस/मतदाता परिचय पत्र लाना भी अनिवार्य है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए वेबसाईट से प्राप्त कर सकते है।