November 23, 2024

ATM का शटर आगे से लगा रहा और पीछे से आधी मशीन काट कर ले गए चोर

0

धार
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के धार (Dhar) जिले में लूट और चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है. आए दिन एटीएम लूट की घटनाएं सामने आ रही हैं, पर पुलिस के हाथ अब तक खाली है. बहरहाल, ताजा मामला जिले के धामनोद इलाके का है, जहां केनरा बैंक (Canara Bank) की एटीएम मशीन (ATM Machine) को शातिर चोरों ने निशाना बनाते हुए करीब 6 लाख 42 हजार रुपए चोरी कर लिए.

आपको बता दें कि जब चोर एटीएम से पैसे चोरी करने पहुंचे तो उन्होंने बीना शटर तोड़े दीवार के पीछे से सेंध मारकर इस घटना को अंजाम दिया. एटीएम का शटर आगे से लगा रहा और पीछे से चोर आधी एटीएम मशीन को ही काट कर अपने साथ ले गए. इस दौरान चोरों ने एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे की केबल को भी काट दिया.

वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची धामनोद पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शूरू कर दी है. साथ ही अज्ञात चोरों की गिरफ्तारी के लिए सभी छापेमारी कर रही है. संबंधित मामले में एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने जल्द ही आरोपियों के गिरफ्तारी का दावा किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *