बोनस तिहार कार्यक्रम में बसदेई पहुचे प्रभारी मंत्री बृजमोहन अग्रवाल , किसानों को किया 37 करोड़ 82 लाख 39 हजार 7 सौ रूपये का बोनस भुगतान
जोगी एक्सप्रेस
सूरजपुर,ब्यूरो अजय तिवारी : मंत्री कृषि, पशुपालन, मछलीपालन, जलसंसाधन, आयाकट, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व छ0ग0 शासन बृजमोहन अग्रवाल ने आज विकासखण्ड सूरजपुर के ग्राम पंचायत बसदेई के हायर सेकेण्डरी स्कूल प्रांगण में बोनस तिहार कार्यक्रम में शामिल हुए। प्रभारी मंत्री अग्रवाल ने 20 हजार 566 किसानों के खाते में कुल 37 करोड़ 82 लाख 39 हजार 7 सौ रूपये कम्प्युटर से बटन दबाकर ट्रांसफर किया। इस अवसर पर ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग की ओर से दस विभिन्न निर्माण कार्यों के कुल कार्य संख्या 123 लागत राशि रूपये 9 करोड़ 28 लाख 16 हजार का लोकार्पण तथा कुल 67 कार्यों हेतु 4 करोड़ 34 लाख 2 हजार 01 सौ की लागत का भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टाॅलों का भी निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर ‘‘नवा खेती-नवा किसान’’ स्मारिका का भी अनावरण किया गया।
प्रभारी मंत्री अग्रवाल बसदेई हाई स्कूल प्रांगण में एक विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि छ0ग0 सरकार गरीबों और किसानों की सरकार है। हमनें हमेशा किसानों की बेहतर कार्य के लिए सोचा और कार्य किया है। छ0ग0 राज्य की जनता की हित में प्रत्येक क्षेत्र में राज्य सरकार ने बेहतर प्रदर्शन किया है, चाहे वह बिजली हो, सड़क हो या पानी हो सभी क्षेत्र में निरंतर कार्य किया है। इस अवसर पर किसानों को बोनस वितरण के साथ ही अन्य कई योजनाओं का भूमिपूजन एवं कार्यों का लोकार्पण भी किया। बोनस त्यौहार के अवसर पर रिमझिम बारिश के बीच जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार गांव-गरीब, किसान एवं मजदूरों के विकास के लिए सतत् रूप से प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि किसानों के विकास के लिए उन्नत खाद्य-बीज सहित आधुनिक कृषि यंत्र, कृषि तकनीकी सुविधायें उपलब्ध कराई जा रही है। उन्हें फसलों का बेहतर एवं गुणवत्ता पूर्ण उत्पादन हो सके। उन्होंने कहा कि किसानों के खेतों में मिट्टी परीक्षण कर सोयाईल हेल्थ कार्ड बनाकर हर किसानों को दिया जा रहा है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि किसानों को दिपावली से पूर्व एक नव त्यौहार की सौगात देने के उद्देश्य से बोनस तिहार का आयोजन किया गया। 20 हजार 566 किसानों के खाते में कुल 37 करोड़ 82 लाख 39 हजार 7 सौ रूपये की राशि भुगतान हेतु दी जा रही है। उन्होंने खेती के साथ-साथ दलहन, तिलहन, गौपालन, मछलीपालन एवं गन्ने की खेती करने की सलाह दी।
गृहमंत्री रामसेवक पैंकरा ने अपने उद्बोधन में कहा कि बोनस त्यौहार के अवसर पर कहा कि सूरजपुर जिला पूर्व में सरगुजा के अंतर्गत आता था, अब जिला बन जाने से जिले में बत्तीस विभाग के अधिकारी/कर्मचारी कार्यरत् हैं। उन्होंने किसानों को बोनस तिहार के अवसर पर बधाई देते हुए कहा कि धान की खेती के साथ-साथ किसान सब्जी, पशुपालन, मुर्गीपालन एवं मत्स्यपालन का भी व्यवसाय अपनायें, इससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। राज्यसभा सदस्य रामविचार नेताम ने बोनस तिहार के अवसर पर अपने उद्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् वर्ष 2022 तक देश के गरीब को पक्के का मकान दिया जायेगा। उज्जवला योजना के तहत् गैस का वितरण किया जा रहा है। दूरस्थ वनांचल क्षेत्र के गांवों में हर व्यक्ति के घर में सौर सुजला से रोशन किया जा रहा है। इस अवसर पर सांसद कमलभान सिंह ने भी कहा कि सूरजपुर वासियों की तरफ से मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य शासन गांव, गरीब, किसान एवं महिलाओं के सत्त विकास के लिए लगातार प्रयासरत् है। उन्होंने बताया कि किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से साढे़ छः हजार से सात हजार यूनिट बिजली दी जा रही है।
कलेक्टर के0सी0 देवसेनापति ने बोनस तिहार के अवसर पर उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि जिले में रोजगार गारंटी के द्वारा किसानों के खेतों में 2120 डबरी और 1645 कुएं का स्वीकृति करा लिया गया है। शासन की विभिन्न योजनओं के तहत् किसानों को लाभांवित करने का प्रयास किया जा रहा है। जिले में शासकीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों का नवोदय में प्रवेश हेतु, मेडिकल, इन्जिनियरिंग में प्रवेश के लिए विशेष कोचिंग की व्यवस्था की जा रही है।
बोनस तिहार कार्यक्रम के अवसर पर प्रभारी मंत्री द्वारा किसानों को मत्स्यपालन विभाग की ओर से जाल एवं आईसबाॅक्स का वितरण किया गया। उज्जवला योजना अंतर्गत 300 हितग्राहियों को गैस का वितरण किया गया। श्रम विभाग द्वारा ई-रिक्शा का वितरण किया गया। विभिन्न शासकीय विभागों की ओर से हितग्राही मूलक योजना मिनी किट सहित विभिन्न सामग्री का वितरण किया गया। प्रभारी मंत्री द्वारा नवाचार, आईटी स्कूल बस का हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। रथ में स्कूली बच्चे सवार होकर कम्प्युटर संबंधी समस्त शिक्षा प्राप्त करेंगे।
इस अवसर पर व्यापारी प्रकोष्ठ के संयोजक बाबूलाल अग्रवाल, छ0ग0 राज्य सहकारी विपणन संघ के अध्यक्ष राधाकृष्ण गुप्ता, पूर्व पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष भीमसेन अग्रवाल, पूर्व विधायक भटगांव रजनी त्रिपाठी, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष गिरीश गुप्ता, सदस्य विजय प्रताप सिंह, सुरेश मरकाम, किरण केराम, जनपद अध्यक्ष संध्या सिंह, रामकृपाल साहू, अनिल सिंह मेजर, मुकेश गर्ग, रितेश गुप्ता, नगरपालिका अध्यक्ष थलेश्वर साहू, उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, अजय गोयल, योगेश लांबा, पुलिस अधीक्षक आर0पी0 साय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत संजीव कुमार झा, एसडीएम बिजेन्द्र सिंह पाटले, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सूरजपुर बी0पी0 मौर्य सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन आरएमएसए के परियोजना अधिकारी श्री अजय मिश्रा द्वारा किया गया।