December 5, 2025

UP पुलिस पर प्रियंका गांधी का बड़ा आरोप, बोलीं- मेरा गला दबाकर रोका गया, धक्का देने से गिर गई

0
priyanka_gandhi_1577541609_618x347.jpeg

लखनऊ
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज लखनऊ दौरे पर हैं. स्थापना दिवस के मौके पर प्रियंका ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) पर मोदी सरकार और राज्य की अन्य विपक्षी पार्टियों का मुखर विरोध किया. कार्यक्रम के बाद प्रियंका गांधी पूर्व आईपीएस अधिकारी एसआर दारापुरी के परिवार से मिलने के लिए निकलीं. लेकिन लखनऊ पुलिस ने 1090 चौराहे पर उनका काफिला रोक लिया.

जिसके बाद प्रियंका गांधी पैदल जाने लगीं और उसी दौरान पुलिस ने उनके साथ बदसलूकी भी की. बाद में पुलिस बैकफुट पर आ गई और उसने प्रियंका गांधी को दारापुरी के परिवार से मिलने की इजाजत दे दी . हालांकि प्रियंका एक स्कूटी पर जाती नजर आईं. जिस वक्त कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का काफिला रोका गया तो उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, "हमें सड़क पर रोकने का कोई मतलब नहीं है. यह एसपीजी का नहीं बल्कि यूपी पुलिस का मुद्दा है."

दारापुरी के परिवार से मिलने के बाद प्रियंका गांधी ने मीडिया से बात की. इस दौरान प्रियंका ने पुलिस पर उन्हें अनावश्यक रूप से रोकने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, "मैं आई और परिवार के सदस्यों से मिली. मिस्टर दारापुरी को हिरासत में लिए जाने पर उन लोगों को धक्का लगा है, वे बहुत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी रहे हैं.

वहीं दूसरी ओर प्रियंका गांधी ने यूपी पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया है. प्रियंका का आरोप है कि मुझे रोका गया है. मुझे गला दबाकर पुलिस वाले ने रोका. मुझे पकड़कर धकेला गया. इसके बाद गिर गई थी. मुझे लेडी पुलिस अधिकारी ने रोका था. इसके बाद मैं एक कार्यकर्ता के साथ स्कूटर पर बैठ कर गई.

आपको बता दें कि दारापुरी पर लखनऊ में हिंसा भड़काने का आरोप लगाया गया था और उनके सोशल मीडिया पोस्ट को आधार बनाकर उन्हें पुलिस ने हिरासत में भी लिया था. पुलिस ने दारापुरी को लखनऊ में 19 दिसंबर को नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हुए प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *