भाजपा नए साल में करेगी 52 जिलों में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर पैदल मार्च
भोपाल
भाजपा नए साल में पांच जनवरी से 20 जनवरी के बीच सभी 52 जिलों में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर पैदल मार्च करेगी। इसके लिए जिला मुख्यालयों में रैली निकालकर लोगों को बताया जाएगा कि इस कानून के बनने से लोगों को और देश को किस तरह का फायदा होगा। साथ ही कानून का विरोध करने वाले विपक्षी दलों की घेराबंदी भी की जाएगी। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह ने इसकों लेकर सभी समितियों के प्रभारियों की बैठक ली। प्रदेश संगठन ने पिछले दिनों हुई बैठक के बाद सभी जिला अध्यक्षों को इस जनजागरण कार्यक्रम पर अमल के लिए निर्देश दिए हैं। साथ ही सभी कार्यक्रमों के लिए अलग से प्रभारी भी बनाए गए हैं जो सम्पूर्ण अभियान की देखरेख और समन्वय के लिए बनाई गई प्रदेश स्तरीय समिति को अपनी रिपोर्ट देंगे। इस प्रदेश स्तरीय समिति में प्रदेश महामंत्री बंशीलाल गुर्जर व वीडी शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा व विजेश लुनावत के साथ प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर शामिल हैं। संगठन ने तय किया है कि जबलपुर में जनवरी को पैदल मार्च कर सीएए के समर्थन में रैली निकाली जाएगी।
बीजेपी द्वारा सीएए को लेकर जागरुकता के लिए जो कार्यक्रम तय कर जिला अध्यक्षों को भेजा गया है, उसके मुताबिक घर-घर जनसंपर्क अभियान 1 से 10 जनवरी तक चलेगा। इसके साथ ही एक से 8 जनवरी तक प्रबुद्धजन संगोष्ठी कराई जाएंगी। पंचायत और वार्डस्तर पर छोटी संगोष्ठियों के लिए 1 से 10 जनवरी का समय तय किया गया है। सांसदों को 10 जनवरी तक नागरिकता अधिकार सम्मान देने के लिए अधिकृत किया गया है। इसके अलावा एक से 20 जनवरी के मध्य प्रबुद्धजन हस्ताक्षर अभियान भी बीजेपी चलाएगी।