November 23, 2024

ट्रेंट बोल्ट के हाथ में फ्रैक्चर, तीसरे टेस्ट से बाहर

0

मेलबर्न
न्यू जीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट के हाथ में शनिवार को फ्रैक्चर हो गया, जिससे वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे। यह न्यू जीलैंड की टीम के लिए बड़ा झटका है। हालांकि इस हाथ से वह गेंदबाजी नहीं करते। इस अनुभवी खिलाड़ी ने हाल में चोट से वापसी की थी। ऑस्ट्रेलिया और न्यू जीलैंड के बीच सीरीज के दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन मेहमान टीम की पहली पारी के अंत में पेसर मिशेल स्टार्क की बाउंसर गेंद उनके दस्ताने पर लगी। इसके लिए उन्हें उपचार कराना पड़ा लेकिन उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान गेंदबाजी की।

टीम के प्रवक्ता ने कहा, ‘ट्रेंट बोल्ट दूसरे टेस्ट के बाद न्यू जीलैंड लौट जाएंगे। उनके दायें हाथ में फ्रैक्चर हो गया है। उन्हें रिहैबिलिटेशन के लिए करीब चार हफ्ते लगेंगे।’ जल्द ही उनकी जगह खिलाड़ी के नाम की घोषणा की जाएगी। न्यू जीलैंड के ओपनर टॉम लाथम ने कहा, 'जाहिर तौर पर हमारी टीम में किसी के चोटिल होने की खबर निराशाजनक है।' ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले की पहली पारी में 467 रन बनाने के बाद मेहमान टीम की पहली पारी 148 रन पर समेट दी। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट खोकर 137 रन बना लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *