मुंबई अग्निकांड: एक लापता शख्स की तलाश जारी, दो लोगों के शव बरामद
मुंबई
मुंबई के साकीनाका उपनगर के घाटकोपार इलाके में शुक्रवार शाम लगी आग पर देर रात काबू पा लिया गया है. इस भीषण अग्निकांड में 30 से 35 दुकानें पूरी तरह जलकर खाक हो गई हैं. आग की इस घटना के बाद से तीन लोग लापता थे. इनमें से एक महिला और एक पुरुष का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि एक शख्स अब भी लापता है.
लापता शख्स की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है. कई घंटों की मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों को आग पर काबू पाने में कामयाबी मिली है. फिलहाल मौके पर कूलिंग का काम जारी है. बता दें कि यह आग शुक्रवार शाम करीब 5 बजे एक फैक्ट्री में लगी थी. जो देखते ही देखते फैलती चली गई.
इससे पहले लापता लोगों की जानकारी देते हुए डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर विजय कुमार ने कहा था कि तीन लोग गायब हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.हालांकि फैक्ट्री में भीषण आग लगने के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. यह आग तीन लेवल में लगी. पहले लेवर टू, फिर लेवल 3 और आखिर में लेवल फोर का कॉल दिया गया. फिलहाल आग के लगने के कारणों का पता नहीं लगा है.