खबर के लिए बवाल वाले बयान पर घिरे बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष
कोलकाता
पश्चिम बंगाल की राज्य इकाई के बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष के बयान को लेकर विवाद हो गया है। पूर्वी मिदनापुर में रैली को संबोधित करने से पहले घोष ने मीडिया से बातचीत में घोष ने कहा, ' वे (तृणमूल कांग्रेस) बवाल करेंगे फिर हम बवाल करेंगे। यह बंगाल की राजनीति का चरित्र है। हम हर चीज के लिए तैयार हैं। आप (पत्रकारों से) को भी न्यूज़ चाहिए होता है। इसलिए हम लोगों को बवाल करने देते हैं।'
दिलीप घोष के इस बयान पर अब विवाद खड़ा हो गया है। तृणमूल कांग्रेस के नेता औऱ राज्य के संसदीय राज्यमंत्री तापस रॉय ने कहा, 'राज्यों की जनता बीजेपी को खारिज कर रही है। वे हिंसा के जरिए बंगाल को नियंत्रित करना चाहते हैं। उन्हें (घोष को) बंगाल की राजनीतिक संस्कृति के बारे में कुछ भी पता नहीं है।'
सीपीएम के विधायक सुजान चक्रबर्ती ने कहा, 'लोग इस तरह की राजनीति को स्वीकार नहीं करते हैं। दिलीप घोष सनसनी पैदा करने के लिए मूर्ख की तरह बात कर रहे हैं।' इससे पहले घोष अपने बयान के लिए उस समय चर्चा में आए थे जब उन्होंने कहा था कि भारतीय नस्ल की गायों के दूध में सोना होता है।