November 22, 2024

शालेय शिक्षाक संघ के ब्लाक संयोजक रेड्डी ने एरियस भुगतान के लिए विधायक श्याम बिहारी का जताया आभार

0

 पिछले पांच सालो से नहीं  हुआ था शिक्षाकर्मी के एरियस का भुगतान ,विधायक की पहल से हुआ भुगतान 

जोगी  एक्सप्रेस

कोरिया जिले के जनपद पंचायत खड़गवां में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा मिशन के अंतर्गत संचालित विद्यालयों में पदस्थ व्याख्याता पंचायतों को अपने ही वेतन के एरियर राशि , जो 2013 से लंबित था कभी मिलेगा इसकी आस छोड़ दी थी।इस मामले को शालेय शिक्षाकर्मी संघ के ब्लॉक संयोजक के प्रफुल्ल रेड्डी ने संज्ञान में लेकर संघ के जिला अध्यक्ष  ओम प्रकाश खैरवार के निर्देशन में संघर्ष किया।जिसमें विधायक श्याम बिहारी जायसवाल  मनेन्द्रगढ़  के सहयोग से 2013 से अप्राप्त एरियर राशि  को सम्बंधित शिक्षाकर्मियों को दीवाली के  उपहार के रूप में मिल पाया।

पूरे मामले पर जानकारी देते हुए रेड्डी ने कहा कि- इस मसले को हमने ब्लॉक से जिला फिर राज्य तक लड़ाई लड़ी।जब मामले की पड़ताल किया गया तो दो टूक जवाब मिला राशि राज्य से प्राप्त नहीं हो पा रहा,मांग किया गया है।हमारे संघ के प्रांतीय महासचिव धर्मेश शर्मा जी को अवगत कराने पर उन्होंने मामला राज्य पटल पर लाया।जिस से राशि जारी हुआ।

राशि प्राप्त होने के पश्चात् भी पूर्व की तरह इंतज़ार न करना पड़े इस हेतु विधायक जी से सहयोग की फरियाद लेकर हमारे संघ की एक टीम मिली। विधायक जी ने सहयोग किया।जिसका सुखद परिणाम 5 वर्षों के इंतज़ार के बाद मिला सम्बंधित साथियों को,जिसकी आस वो छोड़ चुके थे।

रेड्डी ने आगे कहा कि राशि प्राप्ति की सूचना मिलते ही विधायक  को उनके निज निवास में मुलाकात कर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए ख़ुशी का इज़हार  मिष्ठान खिला कर हमने किया।उन्होंने आगे भी सहयोग की बात कहीं।शालेय शिक्षा कर्मी संघ कोरिया  की तरफ से विधायक  को धन्यवाद ज्ञपित किया ।इस कार्य में धर्मेश शर्मा  को भी साधुवाद रेड्डी ने ज्ञापित किया।जनपद सीईओ वर्मा  का  और बी.ई.ओ. साथ ही बाबू वर्ग के त्वरित कार्यवाही हेतु साधुवाद ज्ञापित संघ ने किया। संघ अध्यक्ष केशरी पैकरा  ,शिव प्रजापति,पीयूष जायसवाल,हैदर बेग,बनवारी पेंड्रो,संजय गिरी,जगन्नाथ बंजारे,सुनील  वृंदराज, सामसोन केरकेट्टा,मनीष कुमार,अविकाश पैकरा ब्लॉक सचिव, का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *