November 22, 2024

गौरेला छत्तीसगढ़ आरा मिल में छापामार कार्रवाई

0

जोगी एक्सप्रेस 

गौरेला सोहैल आलम ,जिला प्रशासन ने ग्राम चिकन कला गोरखपुर मुख्य मार्ग पर स्थित एक आरा मिल में छापामार कार्रवाई करते हुए आरा  मिल को सील कर संचालक को प्रकरण के निराकरण पर किसी प्रकार के प्रमाण और परिवहन आदि का कार्य बंद रखने का आदेश दिया इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ग्राम टीकर कला गौरेला में शंकर नगर मुख्य मार्ग पर स्थित मुकेश कुमार स्वामी के नाम से संचालित है वहां अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नूतन कुमार व तहसीलदार महेश शर्मा में अचानक दबिश दी जहां मौके पर फलदार वृक्ष आम के 3 नग गोले अवैध रूप से पाया जाए प्रशासनिक अधिकारियों ने जब  लकड़ी के परिवार के संबंध में जानकारी चाहिए किस प्रकार के दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया मौके पर उपस्थित मिल संचालक के पिता हुकुम चंद स्वामी से ने पूछताछ की गई जिसकी  जानकारी मिली कि आरा मिल जिस भूमि पर संचालित है उक्त भूमि का डायवर्सन भी नहीं कराया गया अब तो बोलो मैं आज भी कृषि भूमि के नाम से है जिसके बाद एसडीएम नूतन कवर ने मौके पर संचालित मशीन को चीनी का संचालक को सुपुर्द कर दिया और निर्देशित किया कि जब तक प्रकरण का निराकरण नहीं हो जाता तब तक किसी भी प्रकार का निर्माण और परिवहन बंद रखे  |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *