खरगोन जिले की पहली शासकीय गौ-शाला लोकार्पित
भोपाल
प्रदेश के लोक निर्माण तथा खरगोन जिले के प्रभारी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ ने गुरुवार को इदारतपुरा में खरगोन जिले की पहली शासकीय गौ-शाला का लोकार्पण किया। इसके अलावा झिरन्या जनपद के ग्राम मोरवा में बनी एक अन्य गौ-शाला का लोकार्पण विधायक मती झूमा सोलंकी ने किया।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री वर्मा ने कहा कि सरकार प्रदेश के आमजन को दिये गये वचनों को धरातल पर उतारने के लिये पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इस दिशा में सरकार सतत रूप से प्रयत्नशील है। वर्मा ने कहा कि आपके गाँव में एक वर्ष में ही गौ-माता के लिये सुविधायुक्त गौ-शाला बनकर तैयार हुई है।
चिकित्सा शिक्षा तथा संस्कृति मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ ने कहा कि हमारी संस्कृति में वचन का बड़ा महत्व है और राज्य सरकार प्रदेश के नागरिकों को दिये गये वचनों को पूरा करने के लिये कृत-संकल्पित है। इस दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। संस्कृति मंत्री ने जिले की पहली शासकीय गौ-शाला इदारतपुरा में बनने के लिये ग्रामीणों को बधाई दी। कार्यक्रम में खरगोन विधायक रवि जोशी भी उपस्थित थे।