नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन पर ममता बनर्जी ने छात्रों को दिया ये मैसेज
नई दिल्ली
नागरिकता संशोधन कानून पर देशभर में हिंसा के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री गुरुवार को कहा कि वे छात्रों से यह कहना चाहेंगी कि वे लोकतांत्रिक तरीके से सीएए और एनआरसी पर अपने प्रदर्शन जारी रखें। एक सार्वजनिक सभा में ममता ने कहा- “सभी सभी छात्रों से यह कहना चाहती हूं कि वे लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा के लिए लोकतांत्रिक तरीके से अपना प्रदर्शन जारी रखें।” ममता बनर्जी ने सीएए और एनआरसी के खिलाफ बड़ी तादाद में एकत्र होकर कोलकाता के राजा बाजार से मल्लिक बाजार तक प्रदर्शन मार्च किया। मंगलवार को उन्होंने एक जनसभा के दौरान बीजेपी, सीएए और एनआरसी के खिलाफ लगातार नारे लगाए थे। पश्चिम बंगाली की मुख्यमंत्री ने बड़ी तादाद में एकत्रित लोगों को संबोधित करते हुए नारे लगाए थे- “बीजेपी छी छी… सीएए छी छी, एनआरसी नहीं चलेगा।”