November 23, 2024

सहस्त्रबुद्धे ने सुशासन दिवस पर महापौरों, जिला पंचायत अध्यक्षों को बताई नैतिकता

0

भोपाल। प्रदेश के सभी 16 नगर निगमों के महापौरों और जिला पंचायतों के निर्वाचित भाजपा समर्थित अध्यक्षों का जमावड़ा आज भोपाल में हैं। इन सभी नेताओं को भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे ने आज सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में नैतिकता की सीख दी। साथ ही प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होने की दशा में उन्हें जनता के हितों के लिए कैसे काम करना है, उसके लिए तरीके बताए।  पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन भाजपा सुशासन दिवस के रूप में मनाती है। इसी के चलते कल दिन भर अटल जी के जन्मदिन पर कार्यक्रम करने के बाद आज भोपाल में निर्वाचित महापौरों और जिला पंचायत अध्यक्षों की बैठक बुलाई गई। इसमें आए शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाले नेताओं का मार्गदर्शन सहस्त्रबुद्धे और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह ने किया। बैठक में शामिल होने के लिए आए महापौरों और जिला पंचायत अध्यक्षों ने एक साल में कामकाज में आने वाली दिक्कतों के बारे में वरिष्ठ नेताओं को जानकारी दी। इस दौरान उन्हें नगर निकाय और पंचायत चुनाव टालने के राज्य सरकार के फैसलों से पड़ने वाले असर के बारे में बताया गया। साथ ही कहा गया है कि जनता के हितों के लिए लगातार सरकार की घेराबंदी करते रहें ताकि जब चुनाव घोषित हों तो पार्टी मजबूती के साथ टक्कर देने के लिए खड़ी रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *