महगाई के विरोध में जोगी कांग्रेस ने सौपा ज्ञापन
जोगी एक्सप्रेस
सोहैल आलम
गौरेला,जनता कांग्रेस छतीसगढ़ (जे ) के युवा संगठन के द्वारा फ़र्ज़ी बिजली बिल डीजल पेट्रोल रसोई गैस के बढ़े हुए दाम के विरोध में स्थानीय तहसील कार्यलय पेंड्रारोड के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेंड्रारोड़ को ज्ञापन दिया गया। पार्टी के जिला प्रवक्ता मंगलेश्वर चक्रधारी ने बताया कि बिलजी बिल के खपत से ज्यादा बिल दिए जा रहे है व विद्युत आपूर्ति में भी अघोषित कटौती की जा रही है।
डीजल पेट्रोल रसोई गैस के लगातार कीमतों में वृद्धि होने से मध्यम वर्गीय परिवार व ग्रामीण जनों में हतासा का वातावरण है।
कार्यक्रम में उपस्थित जिलाध्यक्ष एस एन तिवारी ने कहा कि सरकार बराबर बिजली नही देती और बिल में कोई हिसाब नही है खपत में इतना अंतर कैसे आ सकता है कि किसी महीने 200 रुपये तो अगले महीने 2000 रुपये का बिल आता है
अपने उदबोधन में प्रशांत गुप्ता ने कहा कि रसोई गैस का मूल्य 410 रुपये से 800 रुपये हो गया ये सरकार कैसा कैसा विकास कर रही है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए युवा संगठन के जिलाध्यक्ष पीताम्बर मार्को ने भाजपा की सरकार को झूठे वादे करने वाली सरकार बताया ।
कार्यक्रम में उपास्थि जुबेर अहमद ने कहा सरकार किसानों के साथ वादा खिलाफी कर रही है 2100 रुपये समर्थन मूल्य और 300 रुपये बोनस की जगह केवल 1 साल का बोनस देकर किसानों को बोनस तिहार का नाम दे रही है के धरना कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रही जुबेर अहमद, बुंदकुंवर, अशोक नगायच मूलचंद कुशराम प्रशांत गुप्ता समीर आईच पंकज तिवारी अफ़शर खान वीरेंद्र बघेल सोनल जैन ममता पैकरा अनिल साहू हेमनाथ नीलेश साहू पार्षद राहुल जायसवाल निशार अहमद नरेंद्र प्रताप सिंह,नीरज साहू सलीम खान निसार अहमद अशोक साहू अंजनी बाला कश्यप रामजी राठौर कुमारी भारती राठौर भारत सिंह राठौर संतोष वर्मा नेम सिंह लाला राम वर्मा शिव रोहणी अमित सोनी राजेश साहू मुकेश चंद्रवंसी राजू मुकेश जायसवाल रवि रॉय रवि जायसवाल, राहेल आलम , मनोज केसरवानी दयाराम प्रजापति कमल पूरी सरपंच इंद्र लाल के द्वारा सभी उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया गया
व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के सभी प्रकोष्ठ पदाधिकारी एव कार्यकर्ता उपस्थित थे ।