विद्यार्थियों को बताए इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम
भोपाल
संस्कृति विभाग की उर्दू अकादमी द्वारा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के पाठ्यक्रमों की जानकारी एक काउंसलिंग सत्र के माध्यम से विद्यार्थियों को दी गई। विभिन्न शिक्षाविद और कैरियर काउन्सलर्स ने विद्यार्थियों को बताया कि अनेक पाठ्यक्रम उर्दू के जानकार विद्यार्थियों के लिये उपयोगी हैं। इसके अलावा इग्नू द्वारा संचालित लगभग 200 पाठ्यक्रमों की जानकारी भी विद्यार्थियों को दी गई। इग्नू के डॉ. यू.सी. पाण्डेय, डॉ. सुभाष रंजन नायक, चन्द्र प्रकाश मुरसेनिया के अलावा अन्य विषय विशेषज्ञ तारिक ज़फ़र, आरिफ अजीज़ और प्रो. मो. अहसन ने विद्यार्थियों को सम्बोधित किया। अकादमी के सचिव डॉ. हिसाम उद्दीन फारूकी ने आभार व्यक्त किया।