क्रिसमस पर सांता क्लॉज बनकर बच्चों ने दिया ये संदेश, सभी ने की तारीफ
भोपाल
नन्हे बच्चों ने लड़कियों की सुरक्षा के लिए 'सेव गर्ल्स' के स्लोगन के साथ रैंप वॉक किया. रैंप वॉक करते हुए बच्चों ने लड़कियों को बुरी नजर से ना देखने, सुरक्षित माहौल देने और उनकी सुरक्षा करने का संदेश दिया. बच्चों ने लड़कियों को सम्मान देने की भी अपील की. छोटे बच्चों ने सांता क्लॉज बनकर लड़कियों की सुरक्षा को लेकर संदेश किया. छोटे बच्चों का कहना है कि सांता क्लॉज जब भी आते हैं, ढेर सारी खुशियां लेकर आते हैं, गिफ्ट लेकर आते हैं. इस बार हम सभी सांता क्लॉज बनकर लड़कियों के लिए सुरक्षित माहौल देने और उनका सम्मान करने का संदेश लोगों तक पहुंचा रहे हैं.
क्रिसमस से पहले स्कूल में बच्चे सांता-क्लॉ़ज की रंग-बिरंगी ड्रेसेस में पहुंचे, जहां पर बच्चों ने एक दूसरे के साथ रैंप वॉक किया और क्रिसमस की बधाई दी. साथ ही सभी को गर्ल्स सेफ्टी का संदेश भी दिया. बच्चों की इस पहल की सभी ने सराहना की.