धमोखर पूर्व माध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने रैली निकाल कर दिया वन्य प्राणी सरंक्षण का संदेश
जोगी एक्सप्रेस
उमरिया -(तपस गुप्ता) जिले के धमोखर पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन द्वारा वन्य प्राणी सुरक्षा सप्ताह अंतर्गत स्कूली छात्रों के बीच वन पर्यावरण एवं वन्य प्राणी सरंक्षण में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र-छात्रा भी शामिल हुए ।कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूली छात्रों की गांव भर में रैली के माध्यम से किया गया जिसमें वन अमले सहित स्कूल प्रबंधन एवं ग्रामीणों ने हिस्सा लिया ,रैली के दौरान छात्रों ने वन्य जीव सरंक्षण के जागरूकता संबंधी स्लोगन का पाठ किया,इसके बाद समस्त छात्र पूर्व माध्यमिक विद्यालय में एकत्र हुए ।कार्यक्रम की शुरुआत प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के वन्य प्राणी सरंक्षण संदेश वाचन के साथ की गई एवं उपस्थित गणमान्य जनों वन एवं वन्य जीव प्रबंधन से जुड़े वन विभाग के अफसरों ने छात्रों को वन सरंक्षण के महत्व एवं आवश्यकता की जानकारी प्रदान की ।कार्यक्रम में उपस्थित हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य प्रकाशचंद भट्ट ने कहा कि जंगल एवं उसमे रहने वाले जीव प्रकृति का हिस्सा हैं और उनके समाप्त हो जाने से मानव जीवन का अस्तित्व भी खतरे में पड़ जायेगा ।कार्यक्रम में उपस्थित परिक्षेत्र अधिकारी मगधी बी आर पवार ने कहा की सरकार द्वारा सरंक्षण के प्रयासों के तहत वन्य प्राणी सरंक्षण सप्ताह मनाया जाता है इस कार्यक्रम में बताई गई बातों का सभी को अनुसरण करना चाहिए वन्य जीव सरंक्षण महज वन विभाग की जिम्मेदारी नही अपितु पूरे समाज की है कार्यक्रम के अंत मे परिक्षेत्र अधिकारी धमोखर ने आयोजन के महत्व पर प्रकाश डाला और सभी आगंतुको का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की ।
इस कार्यक्रम में शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय एवं हायर सेकेंडरी स्कूल धमोख के समस्त स्टाफ सहित वैन विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे ।