स्कूलों में खेलों को प्रोत्साहित करने दिये गये 70 करोड़ : मंत्री डॉ. चौधरी
भोपाल
स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी और नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्द्धन सिंह ने विदिशा में 65वीं राष्ट्रीय शालेय ताईक्वांडो प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये। इस अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचोरी भी उपस्थित थे।
मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने इस मौके पर बताया कि स्कूलों में खेलों को प्रोत्साहित करने के लिये 70 करोड़ की राशि खेल सामग्री खरीदने के लिये प्रदाय की गई है। प्रत्येक प्राथमिक स्कूल को पांच हजार, मिडिल स्कूल को दस हजार तथा हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी स्कूल को 25-25 हजार रूपए की राशि जारी की गई है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री सिंह ने भी समारोह को संबोधित किया।
65वीं राष्ट्रीय शालेय ताईक्वांडो प्रतियोगिता में महाराष्ट्र राज्य ने 60 पाइंट से ओवरऑल चैम्पियनशिप हासिल की। सिक्किम राज्य को बेस्ट डिसिप्लिन प्रदर्शन सम्मान दिया गया। बॉयज वर्ग में उत्तर प्रदेश कुल 29 पाइंट लेकर प्रथम तथा 14 पाइंट लेकर द्वितीय स्थान पर रहा। गुजरात की टीम 12 पाइंट प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रही। गर्ल्स आयु वर्ग की विभिन्न प्रतियोगिताओं में महाराष्ट्र 31 पाइंट लेकर प्रथम, केन्द्रीय विद्यालय संगठन 12 पाइंट लेकर द्वितीय तथा आँध्रप्रदेश 10 पाइंट लेकर तृतीय स्थान पर रहा।