खट्टर बोले- अपने घर पर तिरंगा लहराएं ओवैसी
अंबाला
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी का मुखर विरोध कर रहे एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर बड़ा हमला बोला है। मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा कि ओवैसी को अपने घर पर तिरंगा फहराना चाहिए ताकि उन्हें 'कुछ बुद्धि आए।' बीजेपी नेता का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब ओवैसी ने सभी लोगों से सीएए के खिलाफ विरोध स्वरूप अपने घरों पर तिरंगा फहराने का आह्वान किया है।
खट्टर ने कहा, 'ओवैसी अगर अपने घर पर तिरंगा लगाएंगे तो उनको भी कुछ बुद्धि आ जाएगी।' उन्होंने कहा, 'तिरंगा लहराना हमेशा से ही देशभक्ति की भावना जगाता है, चाहे वह ओवैसी हों या कोई और।' इससे पहले शनिवार को एआईएमआईएम चीफ ने लोगों से अपील की थी कि इस 'काले कानून' के खिलाफ लोग अपने घरों पर तिरंगा लगाएं ताकि बीजेपी को संदेश जाए।
हिंसा हरगिज नहीं होनी चाहिए: ओवैसी
हैदराबाद के दारुस्सलाम में शनिवार को आयोजित इस प्रदर्शन में हजारों की संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे। इस प्रदर्शन में ओवैसी ने लोगों से कहा कि अगर वे एनआरसी और सीएए के खिलाफ हैं तो अपने घर के बाहर देश का झंडा तिरंगा लहराएं। हैदराबाद के सांसद ओवैसी ने कहा, 'जो भी एनआरसी और सीएए के खिलाफ हैं, वे अपने घर के बाहर तिरंगा लहराएं। इससे बीजेपी को एक संदेश जाएगा कि उन्होंने एक गलत और काला कानून बना दिया है।'
ओवैसी ने इस रैली में ही भारतीय संविधान की प्रस्तावना पढ़ी और लोगों ने उनके पीछे-पीछे इसे पढ़कर दोहराया। एनआरसी और सीएए के खिलाफ हिंसक प्रदर्शनों को गलत बताते हुए ओवैसी ने कहा, 'हिंसा हरगिज नहीं होनी चाहिए। कोई आपको छेड़े तब भी नहीं होना चाहिए। हिंसा हुई तो किस्सा खत्म हो जाएगा। यह प्रदर्शन कम से कम छह महीने चलना चाहिए। उसके लिए जरूरी है कि माहौल शांति वाला बना रहे। हमें लोकतांत्रिक तरीके से मुकाबला करना है।'