नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर सिंधी और अन्य समाज के प्रबुद्धजनों के साथ जेपी नड्डा ने ली बैठक
इंदौर
भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज इंदौर में हैं। यहां उन्होंने नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर सिंधी और अन्य समाज के प्रबुद्धजनों के साथ बैठक की और इसमें किए गए प्रावधानों के बारे में लोगों को बताया। नड्डा ने इस एक्ट को लेकर विपक्ष द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम से दूर रहने और लोगों को सही स्थिति बताने के लिए आगे आने को कहा। इसके साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को भी संबोधित किया।
इंदौर और उज्जैन प्रवास के दौरान नड्डा ने सीएए को लेकर मप्र के माहौल के बारे में भी पार्टी नेताओं से भी चर्चा की और वरिष्ठ नेताओं के माध्यम से इसको लेकर फैलाए जा रहे भ्रम को दूर करने के लिए कहा। नड्डा आज उज्जैन भी जाएंगे और वहां बाबा महाकाल के दर्शन करेंगे। इसके बाद वे दिल्ली लौटेंगे। नड्डा के इंदौर पहुंचने के बाद पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत, इंदौर महापौर मालिनी गौड़ समेत अन्य भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया।