राज्य आजीविका मिशन उत्कृष्ट कार्यों के लिये सिल्वर अवार्ड से सम्मानित
भोपाल
केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने राष्ट्रीय कृषि विज्ञान केन्द्र (पूसा), नई दिल्ली में मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की टीम को उत्कृष्ट कार्य के लिये सिल्वर अवार्ड से सम्मानित किया। मिशन की मुख्य कार्यपालन अधिकारी मती शिल्पा गुप्ता ने अवार्ड प्राप्त किया।
प्रदेश में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा स्व-सहायता समूहों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत निर्धन परिवारों के सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण के लिये उन्हें संगठित किये जाने का कार्य किया जा रहा है। ग्रामीणों का समूह, ग्राम संगठन, संकुल स्तरीय संगठन गठित कर संस्थाओं के रूप में सशक्त स्थापित कर आजीविका के अवसर उपलब्ध कराने के लिये मिशन द्वारा प्रशिक्षण, वित्तीय सहयोग एवं मार्गदर्शन दिया जा रहा है। समूह सदस्यों को कृषि और गैर कृषि आजीविका गतिविधियों से जोड़कर उनकी आर्थिक एवं सामाजिक उन्नति का मार्ग प्रशस्त किया जा रहा है।