13वां सिक्ख प्रीमियम लीग क्रिकेट आज से
रायपुर
शहीद भाई तारू सिंग स्टडी सर्कल रायपुर, छत्तीसगढ़ की ओर से आयोजित 13वें सिक्ख प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच का उद्घाटन शुक्रवार 20 दिसंबर को होगा। टूनार्मेंट 20 से 29 दिसंबर तक एमपी नचरानी मेमोरियल क्रिकेट ग्राउंड के बाजू रायपुर ग्रीन के पीछे सेरीखेड़ी में होगा। कुल 12 टीमें टूर्नाटमेंट में हिस्सा ले रही है जो सभी क्वालीफाइ मैच खेलकर पहुंची है। 20-20 ओवर के मैच में चार ग्रुप बनाए गए है और रोजाना दो मैच खेले जाएंगे। टूनार्मेंट का उद्घाटन छत्तीसगढ़ सिक्ख फोरम के अध्यक्ष श्री बलदेव सिंह भाटिया करेंगे। टूनार्मेंट की एंट्री पूरी तरह नि:शुल्क रखी गई है, इसके अलावा खिलाडि?ों के आने-जाने और रहने की व्यवस्था भी संस्था द्वारा कराई गई है।
आयोजन समिति की ओर से श्री त्रिलोचन सिंह काले, इंदरजीत सिंह, अमरजीत सिंह चग्गर ने बताया कि देश भर में अपने तरह का यह पहला क्रिकेट टूनार्मेंट है। सभी खिलाड़ी इसमें सिक्ख ही रहते है। विजेताओं को प्रथम 51 हजार, द्वितीय 31 हजार और तृतीय 21 हजार नगद राशि के साथ शील्ड प्रदान किए जाएंगे।
20 दिसंबर को सुबह 8.30 बजे लखनऊ और नागपुर के बीच खेले गए मैच से सिक्ख प्रीमियम लीग का उद्घाटन होगा। वहीं दूसरा मैच रायपुर और बिजनौर के बीच 11.30 बजे खेला जाएगा। 21 दिसंबर को जम्मू और नागपुर तथा बैंगलोर और बिजनौर, 22 दिसंबर को जम्मू और लखनऊ तथा मध्यप्रदेश और पटियाला, 23 दिसंबर को दिल्ली और मुंबई तथा कश्मीर और पटियाला, 24 दिसंबर को चंडीगढ़ और मुंबई तथा मध्यप्रदेश और कश्मीर तथा 25 दिसंबर को चंडीगढ़ और दिल्ली तथा रायपुर और बैंगलोर के बीच खेला जाएगा।
क्वार्टर फायनल के मुकाबले 26 दिसंबर को टीम ए1 और बी2 तथा सी1 और डी2 तथा 27 दिसंबर को ए2 और बी1 तथा सी2 और डी1 के बीच खेला जाएगा। चारों टीमों के विजेताओं के बीच 28 दिसंबर को सेमीफायनल का मुकाबला होगा और फायनल 29 दिसंबर को सुबह 10 बजे से खेला जाएगा।
टीम इस प्रकार हैं : ग्रुप ए – खालसा क्रिकेट क्लब – जम्मू, लखनऊ यूनेटेड – लखनऊ, विजीत खालसा – नागपुर। ग्रुप बी – चंड़ीगढ़ सिंग्स, दिल्ली खालसा वरियर्स – दिल्ली, एसबीएसएसए – मुंबई। ग्रुप सी – निशान – ई – खालसा – मध्यप्रदेश, सिंग – ई – पंजाब – पटिलाया, शेरदिल कश्मीर – कश्मीर तथा ग्रुप डी – एसबीटीएसएससी – रायपुर, केसरी क्रिकेट क्लब – बिजनौर तथा एससीसी- बैंगलोर।