September 23, 2025

लखनऊ के बवाल में 112 लोग हिरासत में, 61 लोगों की हुई पहचान

0
ani_1576752423.jpg

 लखनऊ 
लखनऊ में गुरुवार को हुए भारी बवाल में पुलिस ने 112 लोगों को हिरासत में लिया गया है। इसमें 61 लोगों की पहचान कर ली गई जिनकी गिरफ्तारी की पुष्टि कर दी गई है। बाकी की भूमिका की पहचान के लिये वीडियो और सीसी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। इस बवाल में अलग-अलग थानों में सात एफआईआर दर्ज करायी गई है। 

15 पुलिसकर्मियों समेत 70 घायल

इस बवाल-पथराव में 70 से अधिक लोग घायल हो गए। इनमें 15 पुलिसकर्मी है। घायल पुलिसकर्मियों में एडीजी जोन एसएन साबत, एएसपी ट्रैफिक पुर्णेन्दु सिंह, सात सब इंस्पेक्टर शामिल हैं। अन्य घायलों में राहगीर, उपद्रवी हैं। 

दर्जनों वाहन तोड़े-जलाये

इस बवाल में सबसे ज्यादा गाड़ियां परिवर्तन चौक पर क्षतिग्रस्त की गई। यहां पर मीडिया की तीन ओबी वैन, एक रोडवेज बस, आठ वाहन, सतखंडा पुलिस चौकी के पास आधा दर्जन वाहन, मदेयगंज पुलिस चौकी पर खड़ी एसयूवी समेत आठ बाइक जला दी गई। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed