मुख्य सचिव ने की स्वच्छ भारत अभियान (ग्रामीण) की समीक्षा
भोपाल
मुख्य सचिव एस.आर. मोहंती ने मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से स्वच्छ भारत अभियान (ग्रामीण) के कार्यो की समीक्षा की। मोहंती ने जिला कलेक्टरों को निर्देशित किया कि मिशन के निर्धारित लक्ष्यों को 15 जनवरी 2020 तक प्राप्त कर प्रतिवेदन शासन को भेजें। मुख्य सचिव ने कहा कि कलेक्टर अपनी टीम तैयार कर जिले में सभी जगह एक साथ काम शुरू कराएं। मोहंती ने संभागीय आयुक्तों को सतत मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिये।
वीडियो कॉन्फ्रेंस में परमेश्वर अय्यर सचिव भारत सरकार ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन में प्रदेश के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छा कार्य हुआ है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन में आवश्यकतानुसार जिले के कर्मचारियों को भी प्रशिक्षण दिया जाये। अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि मध्यप्रदेश एकमात्र राज्य है, जिसमें सर्वे कराकर अनुपयोगी एवं अपूर्ण शौचालयों को पूरा कराने का कार्य प्रारंभ किया गया है।
वीडियो कॉन्फ्रेंस में संभायुक्त, कलेक्टर, नगर निगम कमिश्नर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत ने भाग लिया।