November 23, 2024

लोकसभा की सीटों की संख्या बढ़ाकर 1000 की जाए: प्रणब मुखर्जी

0

 
नई दिल्ली 

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने लोकसभा और राज्यसभा की सीटों को बढ़ाए जाने की वकालत की है. प्रणब मुखर्जी का कहना है कि भारत में निर्वाचित प्रतिनिधियों के लिए निर्वाचन क्षेत्र अनुपातहीन रूप से आकार में बड़ा है. साथ ही प्रणब मुखर्जी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी भारत के एक महान पुत्र थे.
इंडिया फाउंडेशन के जरिए आयोजित दूसरा अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति व्याख्यान देते हुए पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा, 'लोकसभा की सीटों की संख्या मौजूदा 543 से बढ़ाकर 1000 की जानी चाहिए. साथ ही राज्यसभा की ताकत में भी इजाफा होना चाहिए.' उन्होंने कहा कि लोगों ने कुछ पार्टी को संख्यात्मक बहुमत दिया हो सकता है, लेकिन भारत के चुनावी इतिहास में मतदाताओं के बहुमत ने कभी भी एक पार्टी का समर्थन नहीं किया है.

1977 में हुआ था संशोधन

प्रणब मुखर्जी ने कहा कि लोकसभा की क्षमता को 1977 में संशोधित किया गया था. यह 1971 की जनगणना के आधार पर हुआ था. उस वक्त आबादी 55 करोड़ थी. लेकिन अब आबादी उस वक्त से दोगुने से भी ज्यादा बढ़ गई है. आदर्श रूप से लोकसभा की ताकत बढ़ाकर 1000 कर दी जानी चाहिए.

साथ ही उन्होंने कहा, 'मुझे आश्चर्य है कि भारत में संसदीय प्रणाली के काम में मदद करने या सुधार करने के लिए एक नया संसद भवन कैसे बन रहा है. अगर लोकसभा की ताकत बढ़ाकर 1000 कर दी जाती है तो सेंट्रल हॉल को निचले सदन में बदला जा सकता है और राज्यसभा को वर्तमान लोकसभा में स्थानांतरित किया जा सकता है.'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *