November 22, 2024

प्रधानमंत्री आवास के नाम पर हो रही वसूली, ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत

0

जोगी एक्सप्रेस 

उमरिया-(तपस गुप्ता)मानपुर विकाशखण्ड के ग्राम सलैया में प्रधानमंत्री आवास में जमकर गफलत बाजी की जा रही है हितग्रहियों से सम्बन्धित पंचायत ने बकायदा मोटी रकम वसूली है जिसके बाद उन गरीब हितग्रहियों को इस अमूल्य योजना का लाभ मिल सका है  इस मामले की शिकायत दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने मंगलवार को कलेक्टर से की है जिस पर जांच कर कार्यवाही करने की बात कही गयी है। ग्रामीणों ने बताया की प्रधानमंत्री आवास का लाभ उन चहेते स्थानीय लोगो को भी दिया गया है जिनका 15 से 20 एकड़ सिंचित भूमि है एवम गांव में ही पक्का मकान भी है ग्रामीणों ने बताया कि इस मामले की शिकायत पूर्व में तत्कालीन कलेक्टर अभिषेक सिंह को भी किया गया था परन्तु जांच अधिकारियों ने आवश्यक कार्यवाही नही की है।प्रधानमंत्री आवास के अलावा उन्होंने यह भी बताया कि स्थानीय ग्रामीण पेय जल एवम निस्तार आदि के लिए भी भारी मुसीबत झेल रहे है,गांव में नल जल योजना बन्द होने की वजह से स्थानीय ग्रामीण दूर दराज से किसी तरह पानी की व्यवस्था कर रहे है वही कागज पर नलजल योजना सुचारू रूप से क्रियान्यवन है।ग्रामीणों की मांग है कि योजनाओं के क्रियान्यवन में हितग्रहियों को लाभ देने के अधिकांश मामलों में सचिव एवम रोजगार सहायक ने जमकर वित्तीय अनियमितता की है इन मामलों में जांच कर दोषियों पर सख्त कार्यवाही की जाए।शिकायत के दौरान स्थानीय पंच मोहन काछी, कौशल्या बाई,सकुन्तला,मथुरा,सोनू बाई,इंद्रवती यादव,दयाराम कुशवाहा,राजभान बर्मन,राकेश कुमार,सन्तोष कुशवाहा,राम शरण पाल, विनोद कुमार,दादू राम,राम निरंजन सिंह,बहोरि पटेल,स्वामी दीन, चक्कू पटेल सहित कई लोग मौजूद रहे।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *