CAA के खिलाफ मऊ में उग्र प्रदर्शन, कई गाड़ियों के शीशे तोड़े
नई दिल्ली
दिल्ली के जामिया नगर इलाके में रविवार को हुई हिंसा का मामला सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में उठा. चीफ जस्टिस ने इस मामले में सख्ती बरती और कहा कि छात्र होना आपको इस प्रकार हिंसा का अधिकार नहीं देता है. जामिया मामले पर अब मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. इससे इतर देश की अलग-अलग यूनिवर्सिटियों में जामिया के समर्थन में छात्र आ गए हैं.
विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर पूर्वोत्तर की ट्रेनें रोकी गईं
पश्चिम बंगाल में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन के मद्देनजर कोलकाता और उत्तर बंगाल के बीच सभी ट्रेनें रोक दी गई हैं.
मऊ में उग्र प्रदर्शन, कई गाड़ियों के शीशे तोड़े
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ उत्तर प्रदेश के मऊ में प्रदर्शन हिंसक हो गया है. प्रदर्शनकारियों ने कई गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए हैं. मौके पर एसपी और जिलाधिकारी मौजूद हैं. शहर के दक्षिणटोला थाना क्षेत्र के मिर्जाहादीपूरा चौराहे पर प्रदर्शनकारियों को काबू करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े.