November 23, 2024

उत्तर कोरिया के बयान शत्रुतापूर्ण: अमेरिका

0

सोल
उत्तर कोरिया के साथ बातचीत में शामिल अमेरिका के एक शीर्ष प्रतिनिधि ने सोमवार को प्योंगयांग की मांगों को शत्रुतापूर्ण और अनावश्यक करार दिया, लेकिन साथ ही नए सिरे से वार्ता करने के लिए द्वार भी खुले रखे। उत्तर कोरिया ने इस बात पर जोर दिया था कि अमेरिका वर्ष 2019 के अंत तक उसे नई रियायतों का एक प्रस्ताव दें।

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन के बीच फरवरी में हनोई में हुई बातचीत के बेनतीजा रहने के बाद से ही प्रक्रिया में गतिरोध बना हुआ है। प्योंगयांग ने हाल के हफ्तों में कई कठोर बातें कही थीं। इनके बारे में अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि स्टीफन बिगन ने सोल में संवाददाताओं से कहा, 'हमने वह सब सुना है।'

अमेरिकी राजनयिक ने कहा, 'यह निराशाजनक है कि उनके बयानों का लहजा अमेरिका, कोरियाई गणराज्य, जापान और यूरोप में हमारे मित्रों के प्रति शत्रुतापूर्ण, नकारात्मक और गैरजरूरी था।' उन्होंने कहा, 'अमेरिका ने समय-सीमा नहीं बल्कि एक लक्ष्य तय किया है।'

अमेरिकी राजनयिक के मुताबिक प्योंगयांग ने कहा था कि अगर वॉशिंगटन उन्हें स्वीकार्य प्रस्ताव देने में नाकाम रहता है तो वह एक 'नया तरीका' अपनाएगा, हालांकि नया तरीका क्या होगा इसके बारे में उसने कुछ नहीं बताया था। वहीं, ताजा वार्ता के लिए द्वार भी खुले होने का संकेत देते हुए बिगन ने अपने समकक्ष उत्तर कोरिया से सीधे-सीधे कहा, 'अब समय आ गया है कि हम अपना काम करें। आएं इसे करें। हम यहां हैं और आपको पता है कि हम तक कैसे पहुंचना है।'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *