November 23, 2024

यूपी पीसीएस में पूछे गए स्मॉग और नोबेल से जुड़े ये सवाल 

0

 मेऱठ 
यूपी पीसीएस प्री की परीक्षा रविवार को हुई और परीक्षा में उपस्थिति का आंकड़ा बेहतर नहीं रहा। मेरठ में कुल उपस्थिति 53.35 प्रतिशत रही। परीक्षा में सख्त चेकिंग हुई। महिला परीक्षार्थियों की र्चेंकग में महिला शिक्षिकाओं ने स्टॉल, टोपी को भी उतार कर चेक किया। वहीं कुछ जगहों पर पुरुष परीक्षार्थियों की बेल्ट, घड़ी आदि की चेकिंग बार बार हुई। वहीं, परीक्षार्थियों के अनुसार पेपर में करंट अफेयर्स से जुड़े सवाल अधिक पूछे गए। 

पीसीएस प्री की परीक्षा में उपस्थिति का आंकड़ा बेहतर नहीं रहा, लेकिन परीक्षार्थियों की चेकिंग बहुत सख्ती के साथ हुई। कई जगहों पर मफलर और स्टाल बाहर टंगे हुए देखे गए तो बैग, पानी पीने की बोतल आदि भी स्कूल के गेट के पास ही रखवा दी गईं। परीक्षार्थियों ने बताया कि घड़ी तक उतार कर रखवा ली गई और कक्षा में समय कक्ष-निरीक्षक के माध्यम से बताया गया। वहीं, शूज, मोजे भी चेक किए गए और कक्षा में भी चेकिंग चलती रही।

संयुक्त राष्ट्र जलवायु कार्यवाही सम्मेलन 2019 का आयोजन किस शहर में किया गया? 
मानव आहार में पालिश किए हुए चावल के उपयोग से क्या रोग हो जाता है ?
स्मॉग आवश्यक रूप से वायुमंडल में किसकी उपस्थिति से होता है ?
भारत में सबसे अधिक जैव विविधता संपन्न वाला क्षेत्र कौन सा है ?
वर्ष के अधिकांश हिस्से में बेरोजगार रहने वाले व्यक्तियों की संख्या को क्या कहा  जाता है ?
भारत में नियोजित विकास का विरोध किसने किया ?
वर्ष 2019 अर्थशास्त्र का नोबल पुरस्कार दूसरी बार किसी महिला को दिया गया और इस पुरस्कार से सम्मानित होने वाली प्रथम महिला कौन थी ?
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हाल ही में भूटान में किस जल विद्युत परियोजना का उदघाटन किया गया था?
पैरा एथलीट दीपा मलिक, जिन्हें वर्ष 2019 का राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार दिया गया है, किस खेल से संबंधित हैं ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *