आम आदमी पार्टी की “बदलबो छत्तीसगढ़ संकल्प यात्रा “ 1 से 20 नवम्बर कोरबा में, यात्रा हेतु लोकसभा स्तरीय समिति गठित
केन्द्रीय नारा “2600 म धान लेबो हर लईका ल काम देबो
अक्टूबर में मतदान केंद्र पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र , यात्रा के दौरान बचे हुए मतदान केन्द्रों में नियुक्ती का लक्ष्य.
जोगी एक्सप्रेस
कोरबा ! आम आदमी पार्टी कोरबा लोकसभा की बैठक दिनांक 2 अक्टूबर सोमवार को पथररीपारा में प्रदेश सह सन्गठन मंत्री संजय शर्मा एवं लोकभा अध्यक्ष अनूप अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई . बैठक में मुख्य रूप से 1 से 20 नवम्बर तक होने वाली “ बदलबो छत्तीसगढ़ संकल्प यात्रा “ की तैयारी हेतु चर्चा की गई. बैठक में इस आयोजन हेतु 18 सदस्यीय लोकसभा स्तर की समिती का गठन किया गया .ये समिती पूरी यात्रा की तैयारी और क्रियान्वयन का कार्य देखेगी .बैठक में यात्रा के रूट ,वाहन , बैनर ,पोम्प्लेट का प्रारूप तय किया गया गया . यात्रा 16 दिन की होगी और प्रत्येक विधानसभा में 2-2 दिन रहेगी ,जिसमे संबंधीत विधानसभा के सभी ब्लाक मुख्यालयों से होकर यात्रा गुजरेगी और प्रत्येक ब्लाक मुख्यालय पर बड़ी सभा की जायेगी .जिसमे लोकसभा और राज्य स्तर के पार्टी वक्ता शामिल होंगे.यह यात्रा इसी प्रारूप में प्रदेश की सभी 11 लोकसभाओं एक ही समय पर निकाली जा रही है.यात्रा के दौरान सदस्यता अभियान भी चलाया जाएगा और मुख्य रूप से किसानो की समस्याओं पर “2600 म धान लेबो , हर लईका ल काम देबो “ के केन्द्रीय नारे के साथ जनता से सम्पर्क किया जाएगा . इन सभाओं और यात्रा के माध्यम से जनता को छत्तीसगढ़ सरकार के भ्रषटाचार के बारे में बताया जाएगा .दिल्ली में अरविन्द केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी की सरकार के मुफ्त पानी,सस्ती बिजली , सरकारी स्कूलों के विकास और मोह्लला क्लिनिक जैसे सफल कार्यों के माडल के बारे में विस्तार से बताया जाएगा .
बैठक में संगठन विस्तार की विधानसभा वार समीक्षा की गई और मतदान केन्द्रों में सक्रीय कार्यकर्ताओं की सूची पर चर्चा की गई .लोकसभा की सभी 8 विधानसभाओं में पिछले 1 वर्ष से सन्गठन का निर्माण कार्य जमीनी स्तर पर चल रहा था जिसमे पार्टी ने लगभग 70 से 80 प्रतिशत मतदान केन्द्रों में सक्रीय कार्यकर्ता जोड़े हैं .इस सभी कार्यकर्ताओं को नियुक्ती के प्रथम चरण में मतदान केंद्र प्रभारी नियुक्त किया जा रहा है और 25 अक्टूबर तक सभी विधानसभाओं में मीटिंग करके प्रमाण पत्र देने का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा .इसके बाद यात्रा के माध्यम से और गाँव में मीटिंग करके यात्रा की समाप्ती तक बचे हुए मतदान केन्द्रों में सक्रीय कार्यकर्ताओं को नियुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है. बैठक में लोकसभा सचिव अब्दुल सलीम ,श्री विश्वजीत पाण्डेय और सभी विधानसभा ओबसर्वर ,सक्रीय कार्यकर्ता उपस्थित थे .