November 22, 2024

 डमरू की चिरमिरी में स्वच्छ भारत मिशन में क्लीन सिटी के अंतर्गत डस्टबिन वितरण व ट्राय सायकल का लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न

0

जोगी एक्सप्रेस 

चिरमिरी पोडी — दो अक्टुबर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी  व पूर्व प्रधानमत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्म तिथि पर  स्वच्छ भारत मिशन के तहत क्लीन सिटी के अंतर्गत  डस्टबिन का वितरण और ट्राय सायकल का लोकार्पण समारोह और स्वच्छता पुरस्कार का वितरण नगर निगम के सभागार मे किया गया
ज्ञात हो कि कार्यक्रम  की शुरुवात राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी  और पुर्व प्रधानमत्री लालहहादुर शास्त्री के छाया चित्र पर पुष्प माला चढा कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया,   स्वच्छता ही सेवा के तहत के.डोमरु रेड्डी ने निगम के अधिकारी , कर्मचारियो और शामिल हुए लोगो को स्वच्छता के प्रति शपथ दिलाई महापौर के.डोमरु रेड्डी , सभापति किर्ति वासो , एम.आईसी. सदस्य विजय चक्रवर्ती  ने अपने वक्तव्य मे कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के क्रिया  कलापों  से बदलाव आया है,  वही पुरे देश को स्वच्छ करने की योजना शुरु हो गई  है,  वही महापौर ने कह कि हमारे कर्मचारी अधिकारी और महिला स्वम सहायता समूह   ने इस कार्य को धरातल पर अपनी लगन और मेहनत से साकार कर रहे है ,और लगातार इस पर चर्चा भी की जाती  है! चिरमिरी मे नगर निगम क्षेत्र समेत एस.ई.सी.एल  मे भी यह योजना चालु  की जा रही  है. पुर्व मे ही महिला समूह  सहायता से चिरमिरी मे सर्वे कराकर डस्टबीन वितरण घरो और मकानो मे करना है ,जहा चिरमिरी के पूरे  चालिस वार्ड मे राज्य शासन ने 39352 हजार डस्टबिन की अपनी  स्वीकृत दी  है जिसमे 15000 हजार डस्टबिन जिसमे नीला डिब्बा सूखा कचरा, और हरा डिब्बा गीला  कचरा के लिए प्रदान किया जा रहा है,  जिसमे कार्यक्रम  मे 74 नग ट्रा़य सायकिल का फीता काटकर महापौर के.डोमरु रेड्डी ने लोकार्पण किया जिसमे पहले ही 16 नग टाटा टिपर का लोकार्पण स्वच्छ मिशन के लिए किया गया है जिसमे स्वच्छ चिरमिरी और स्वस्थ चिरमिरी की निर्माण करना है इस कार्यक्रम  मे महापौर के. डोमरु रेड्डी नगर निगम प्रभारी  आयुक्त डी.के.शर्मा , नगर निगम सभापति किर्ति वासु , स्वच्छता प्रभारी उमेश तिवारी , पार्षद रजत दत्ता, विजय चकवती, रज्जाक खान, सुमित्रा विश्वकर्मा, एल्डरमेन तारक नाथ घोष, ललित कुमार व्यास , निगम कर्मचारी उमाशकरं साहू , विजय बधावन, समेत महिला समूह  के सदस्य  शामिल हुए

हुआ सम्मान 

नगर निगम के सभागार मे  रेस्क्यु टीम जो लगातार चिरमिरी हल्दीबाडी के नाले मे रेस्क्यु आपरेशन कर नाला सफाई कराया गया था जिसमे मीन बहादुर , कुलदीप घोष, रामजीत सिहं, अमित लाल, नर्मदा प्रसाद , विमलेन्दु शेखर , के साल और श्रीफल के साथ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया वही प्लेसमेट सफाई कर्मचारी अजय, धीरज,बन्टी,श्रवण,मोहन, रतन, मिठ्ठु,श्याम, इन्द्रपाल,शेखर,सुरज, रामकुमार,शिवा,और गगां शामिल रहे और महिला स्वम सहायता समुह की सजुं शर्मा और सरस्वती को सम्मानित किया गया 
वाहन शाखा के कर्मचारी नौशाद, नरेन्द्र, दिनेश, गुड्डा, 
विघुत विभाग के मटरु  , सतोष, और अशोक और एस. बी.एम. नोडल अधिकारी उमेश तिवारी केा महापैार के.डोमरु रेड्डी द्रारा सम्मानित किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *