जबलपुर में माफियाओं के खिलाफ एक्शन, अवैध निर्माण पर चला बुल्डोजर
जबलपुर
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश के बाद प्रदेशभर में इनके सफाए की तैयारी शुरू हो गई है। इसी ऑपरेशन क्लीन के तहत आज जबलपुर में प्रशासन, नगर निगम और पुलिस के अधिकारी मैदान में उतरे और माफियाओं के अवैध निर्माण पर बुल्डोजर चलवाया। इसके लिए 8 जेसीबी की मशीने बुलवाई गईं थी। पुलिस के कई थानों के करीब 500 पुलिसकर्मी इस कार्रवाई में शामिल हुए।
जबलपुर में सबसे पहली कार्रवाई रज्जाक नाम के व्यक्ति के गार्डन पर की गई, जिसने नाले के ऊपर इसे बनाया गया था। यह जगह नया मोहल्ला में पुलिस कंट्रोल रूम के पास में ही है। दूसरी कार्रवाई 70 एमएम नाम के रेस्टोरेंट पर की गई जो रेलवे चार नंबर ब्रिज के पास है। यह रेस्टोरेंट सड़क पर कब्जा कर बनाए जाने की बात सामने आ रही है।