महाराष्ट्र में विभागों का बंटवारा, शिवसेना को गृह तो NCP को मिला वित्त मंत्रालय
मुंबई
महाराष्ट्र में सरकार गठन के बाद विभागों का बंटवारा हो रहा है. इस दौरान शिवसेना के हिस्से में गृह मंत्रालय आया है. वहीं शिवसेना को शहरी विकास और पर्यावरण मंत्रालय भी सौंपा गया है. इसके अलावा कांग्रेस के हिस्से में उच्च और तकनीकी शिक्षा, राजस्व, स्कूल और चिकित्सा शिक्षा, महिला बाल विकास के अलावा PWD विभाग मिला है. वहीं एनसीपी को वित्त मंत्रालय के अलावा ग्रामीण विकास, जल संसाधन, सामाजिक न्याय मंत्रालय मिला है.
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के पास कोई मंत्रालय नहीं है. शिवसेना के वरिष्ठ नेता एकनाथ शिंदे को गृह, शहरी विकास, वन, पर्यावरण, जल आपूर्ति, सिंचाई, पर्यटन, पीडब्लूडी और संसदीय कार्य दिया गया है.
एनसीपी नेता छगन भुजबल के जिम्मे ग्रामीण विकास, जल संसाधन, सामाजिक न्याय, एक्साइज और एफडीए है. कांग्रेस नेता बाला साहब थोराट को राजस्व, बिजली, मेडिकल शिक्षा, स्कूल शिक्षा, पशुपालन, डेयरी विकास और फिशरीज दिया गया है. शिवसेना नेता सुभाष देसाई को उद्योग और खनन, उच्चा और तकनीकी शिक्षा, स्पोर्ट्स और युवा विकास, कृषि, रोजगार गारंटी, परिवहन और माराठी भाषा मंत्रालय दिया गया है.
एनसीपी नेता जयंत पाटिल को वित्त, योजना, हाउसिंग, कोऑपरेटिव और मार्केटिंग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, श्रम और अल्पसंख्यक विकास मंत्रालय मिला है. कांग्रेस नेता नितिन राउत को एमएसआरडीसी, आदिवासी विकास, महिला एवं बाल विकास, राहत और पुनर्वास और ओबीसी मंत्रालय शामिल है.