November 22, 2024

अदनान बोले- पाक मुस्लिमों का मुल्क, उनका उत्पीड़न नहीं होता

0

मुंबई
भारतीय नागरिकता हासिल कर चुके बॉलिवुड के सिंगर अदनाम सामी ने नागरिकता संशोधन विधेयक का समर्थन किया है। सोमवार रात को लोकसभा में पारित हुए इस बिल का कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों ने विरोध किया है। विपक्षी दलों का तर्क है कि यह बिल समानता के अधिकार के खिलाफ है और मुस्लिमों को बाहर रखना ठीक नहीं है।

अदनाम सामी ने ट्वीट कर इस बिल का समर्थन करते हुए कहा, 'नागरिकता विधेयक उन धर्मों के लोगों के लिए है, जिनका धर्म आधारित देशों में उत्पीड़न हुआ है। पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में मुस्लिमों का उनके मजहब के चलते कोई उत्पीड़न नहीं हुआ है। इसलिए क्योंकि वे वहां बहुसंख्यक हैं। मुस्लिम पहले की तरह ही भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन कर सकते हैं। लीगल और मुख्य रास्ते से उनका स्वागत है।'

यही नहीं अदनान सामी ने इस बिल पर टिप्पणी करने वाले दूसरे देशों को भी लताड़ लगाई है। पाकिस्तान का नाम लिए बना अदनान ने ट्वीट किया,'भारत के आंतरिक मामले में किसी भी देश को टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है। उदाहरण के तौर पर यह मेरा घर है और यह मेरी पसंद है कि मैं किसे एंट्री देना चाहता हूं। आपकी राय अहमियत नहीं रखती। आपसे किसी ने न राय मांगी है, न उसका स्वागत है और न ही यह आपका काम है। आप अपनी चिंता करें।'

बता दें कि अमेरिका के कमिशन फॉर इंटरनैशनल रिलिजियस फ्रीडम ने इस बिल को संविधान के खिलाफ बताया है। यही नहीं, पाकिस्तान ने इसे अपने आंतरिक मामले में दखल करार दिया है।

पाक मूल के अदनान को मिली है भारत की नागरिकता
पूर्व में पाकिस्तानी नागरिक रहे अदनान सामी फिलहाल भारतीय नागरिक हैं और बॉलिवुड के चर्चित सिंगर हैं। गौरतलब है कि सोमवार को लोकसभा ने इस बिल को मंजूरी दी है और अब इसे बुधवार को राज्यसभा में पेश किया जा सकता है।  

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *