November 23, 2024

3 वर्षों से टॉइलट में रहने को मजबूर बुजुर्ग महिला

0

मयूरभंज
ओडिशा के मयूरभंज जिले में एक 72 वर्षीय महिला पिछले तीन वर्षों से टॉइलट में रहने को मजबूर है। महिला को राज्य सरकार द्वारा आवास न प्राप्त होने की वजह से उन्हें इस तरह से जिंदगी गुजारनी पड़ रही है। द्रौपदी बहेरा नाम की महिला का कहना है कि उनका पूरा परिवार, जिनमें उनका पोता और बेटी भी है, उन सभी को बाहर खुले में सोना पड़ता है। हालांकि, द्रौपदी टॉइलट में ही खाना पकाती हैं और वहीं पर सो भी जाती हैं। यह टॉइलट कनिका गांव के प्रशासन की ओर से बनवाया गया था।
द्रौपदी का कहना कि उन्होंने अपनी दिक्कतों को संबंधित विभागों के सामने भी उठाया था। इसके बाद विभागों की तरफ उन्हें आवास मुहैया कराने का वादा किया गया। वह कहती हैं, 'हम अबतक अपने आवास मिलने का इंतजार है।'

'…तो घर मुहैया कराया जाएगा'
गांव के सरपंच बुधूराम पुती कहते हैं, 'मेरी इतनी हैसियत नहीं है कि उनके लिए एक आवास बना दूं। जब योजना के तहत अतिरिक्त घर बनाने का आदेश आएगा तो निश्चित तौर पर मैं उन्हें एक घर मुहैया कराऊंगा।' मानवाधिकार मामलों के वकील सत्या मोहंती ने इस घटना पर नाराजगी जाहिर की और उन्होंने केंद्र और ओडिशा सरकार से इस मसल को देखने का आग्रह भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *