November 23, 2024

पुलिस ने 24 घंटे के भीतर नैतिक लुल्ला को सकुशल परिजनों को सुपुर्द किया

0

राजनांदगांव
 8 वर्षीय नैतिक लुल्ला अपहरण मामले में पुलिस की मेहनत रंग लाई है. रात भर की कड़ी मशक्कत के बाद अपहृत बालक को महाराष्ट्र सीमा पर बसे  साल्हेकसा के गांव कचारगढ़ से सकुशल बरामद किया गया है. बच्चे को परिजनों को  सुपुर्द कर दिया गया है. किडनैपर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

होटल व्यवसायी विनोद लुल्ला के 8 वर्षीय पुत्र नैतिक लुल्ला का दो बाइक सवार युवकों ने अपहरण कर लिया था. घटना से पूरे जिले में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार करने के लिए शहर भर में नाकेबंदी कर दी है. घटना शाम साढ़े 6 बजे के आसपास की बताई गई हैं. बताया जा रहा है कि अपहरणकर्ताओं ने घर से 200 मीटर की दूरी पर वारदात को अंजाम दिया था. जिस वक्त इस घटना को अंजाम दिया गया उस वक्त नैतिक मोहल्ले में सायकल चला रहा था. उसी दौरान बाइक में दो युवक पहुंचे और उन्होंने नैतिक को अगवा कर लिया था.

परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी के लिए शहर में नाकेबंदी कर दी थी. हर आने जाने वाले रास्ते पर सघन चेकिंग की जा रही है. वहीं आसपास के इलाके में मौजूद तमाम सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला गया था. पुलिस को जैसे ही आरोपियों के ठिकानों का पता चला तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और नैतिक को अपने कब्जे में लिया और आरोपियों को धर दबोचा। पुलिस के मुताबिक 3 आरोपी हैं जिनका नाम अक्षय सहारे, कामेश गावड़े और एक आरोपी नाबालिग बताये गए हैं. सभी आरोपी महाराष्ट्र के सल्हेकसा के गांव कचारगढ़ के है.

इस सबन्ध में आईजी विवेकानंद सिन्हा ने बताया कि नैतिक के अपराह्न में जो आरोपी शामिल थे। वह नैतिक के पिता विनोद लुल्ला के यहां वेटर के रूप में काम करते थे और दोनों ही आरोपी को पकड़ लिया गया है उनसे पूछताछ की जा रही है। आरोपी द्वारा किस उद्देश्य से बच्चे का अपहरण किया गया है यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा हमारा पहला उद्देश्य यही था कि बच्चे को सकुशल आरोपियों के चंगुल से बाहर निकालना है.

इस संबंध में नैतिक के पापा विनोद लुल्ला और मम्मी पायल लुल्ला ने मीडिया से बातचीत पर कहा कि मैं राजनांदगांव पुलिस का धन्यवाद देता हूं जिन्होंने इतने कम समय में मेरे बालक को सकुशल मुझे लौटा दिया है और मीडिया कर्मियों का भी मैं हृदय से आभारी हूं जिन्होंने अपना सहयोग प्रदान किया।.

बरहाल बच्चे को सकुशल परिजनों को सौंप देने के बाद परिजन काफी खुश नजर आ रहे हैं और आसपास के लोगो ने भी राहत की सांस ली है. सभी ने राजनांदगांव जिले की पुलिस टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *