मतदान दलों के अफसरों को दिया गया प्रशिक्षण
दंतेवाड़ा, 08दिसम्बर 2019/ रविवार को नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2019 चुनाव को लेकर मतदान दलों के पीठासीन अधिकारी व मतदान दल अधिकारी का प्रथम चरण का प्रशिक्षण शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दंतेवाड़ा में हुआ। 50-50 के बैच में कुल 246 कर्मचारियों को मास्टर प्रशिक्षको द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा ने ट्रेनिंग का निरिक्षण किया साथ ही अधिकारियो का उत्साह वर्धन भी किया ताकि वे बिना किसी रुकावट के निर्वाचन संपन्न करा सके.
मास्टर ट्रेनरों द्वारा मतदान केंद्र मे जाने से लेकर वापिस आने तक की सम्पूर्ण गतिविधियों की बारीकी से जानकारी पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन द्वारा दी गयी चूकि इस बार मतपत्र द्वारा मतदान किया जाना है, और मतदान पेटी मे मतपत्र मोड़ कर डालना है तो मतदान पेटी को निर्वाचन प्रारम्भ होने के पूर्व पूर्णतः खाली होने की पुष्टि कराने तथा मतदान समाप्ति पर अच्छे से सील बंद करने के बारे मे भी जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज कुमार बंजारे, जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेश कर्मा सहित निर्वाचन दायित्व से जुड़े अधिकारी -कर्मचारी उपस्थित थे