दिव्यांगों के समावेशी विकास के लिए होगा अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन
रायपुर
समाज कल्याण विभाग के सहयोग से आकांक्षा लायंस शिक्षण और सशक्तिकरण संस्थान द्वारा दिव्यांगजनों में विकासात्मक दव्यांगता और उनके समावेशी विकास की रणनीतियों पर चर्चा के लिए आगामी 9 दिसम्बर से 3 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन होप का आयोजन किया जा रहा है।
राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके 9 दिसम्बर को सुबह 11 बजे राजधानी रायपुर के न्यू सर्किट हाउस के कन्वेंशन हॉल में इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ करेंगी। सम्मेलन में मुख्य रूप से दिव्यांगों के लिए समावेशी शिक्षा, रोजगार और उनकी असमान्यताओं के संबंध में लोगों को होने वाली भ्रांतियों के संबंध चर्चा की जाएगी। इस दिशा में दूसरे देशों में हो रहे नवाचार, तौर तरीकों और अनुभवों को भी साझा किया जाएगा। सम्मेलन में यूनाइटेड किंगडम के प्रोफेसर रिचर्ड रोज, अंतर्राष्ट्रीय स्पीकर श्री दीपक नताली, ढाका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉ. मोहम्मद तारीक अहसान, भारतीय पुनर्वास परिषद नई दिल्ली के सदस्य सचिव डॉ.सुबोध कुमार, एनआईईपीआईडी तेलंगाना की डायरेक्टर श्रीमती अनुराधा डालमिया, एनआईईपीएमडी चेन्नई के डायरेक्टर डॉ. हिमांशु दास, स्कूल आॅफ एजुकेशन इग्नू नई दिल्ली के प्रोफेसर डॉ. अमिताव मिश्रा, स्वयंक्रुशी तेलंगाना की डायरेक्टर इंचार्ज श्रीमती मंजुला कल्याण, स्नेह संस्था नागदा मध्यप्रदेश के संस्थापक और अध्यक्ष श्री पंकज मारू, सीबीआर बैंगलुरू की फाउंडर मेंबर डॉ.इंदुमति राव, सेंस इंटरेनशनल इंडिया अहमदाबाद के डॉयरेक्टर और फाउंडर मेंबर श्री अखिल पॉल, एमीटी इंस्टीट्यूट आॅफ रीहेबिलीटेशन साइंसेस नोयडा की प्रोफेसर डॉ. जयंती पुजारी और भोपाल के क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ. सुमित रॉय भाग लेंगें।