November 23, 2024

BSNL ने तय की डेली कॉलिंग लिमिट, काम आएंगे ये टॉक टाइम प्लान

0

 
नई दिल्ली

BSNL ने अपने प्रीपेड प्लान्स के साथ वॉइस कॉल की रोजाना लिमिट तय करना शुरू कर दिया है। अब कंपनी के ज्यादातर अनलिमिटेड प्रीपेड प्लान्स के साथ रोज 250 मिनट की एफयूपी लिमिट है। यह लिमिट खत्म होने के बाद सभी कॉल्स के लिए स्टैंडर्ड रेट पर चार्ज लगेगा। BSNL अपने यूजर्स को कई टॉक टाइम प्लान ऑफर करता है, जो 10 रुपये से शुरू होते हैं। डेली एफयूपी मिनट की लिमिट खत्म होने के बाद इन प्लान से रिचार्ज करके आप कॉल कर सकते हैं। यहां हम आपको बीएसएनएल के टॉक टाइम प्लान्स के बारे में बता रहे हैं।

100 रुपये से कम के टॉक टाइम प्लानBSNL के पास 100 रुपये से कम के 7 टॉक टाइम प्लान हैं। इसमें 10 रुपये के प्लान में 7.47 रुपये, 20 रुपये के प्लान 14.95 रुपये और 30 रुपये के प्लान में 22.42 रुपये का टॉक टाइम बैलेंस मिलेगा। 50 रुपये, 55 रुपये और 60 रुपये के प्लान में क्रमश: 39.37 रुपये, 43.61 रुपये और 47.85 रुपये का टॉक टाइम मिलता है। इनके अलावा एक प्लान 100 रुपये का है, जिसमें आपको 81.75 रुपये का टॉक टाइम मिलेगा।

500 रुपये से कम के टॉक टाइम प्लान
100 से 500 रुपये के बीच में कंपनी के पास 110 रुपये, 200 रुपये, 220 रुपये, 280 रुपये और 500 रुपये के प्रीपेड प्लान हैं। 110 रुपये में 90.22 रुपये का टॉक टाइम मिलता है। कुछ सर्किल में इस प्लान के साथ कंपनी फुल टॉकटाइम भी ऑफर करती है। 200 रुपये और 220 रुपये के प्लान के साथ क्रमश: 166.49 रुपये और 183.44 रुपये का टॉक टाइम बैलेंस मिलता है। 280 रुपये और 500 रुपये के टॉक टाइम प्लान के साथ क्रमश: 234.29 रुपये और 420.73 रुपये बैलेंस मिलते हैं। इनमें 280 रुपये वाला प्लान सभी सर्किल में उपलब्ध नहीं है।

3 हजार रुपये तक के टॉक टाइम प्लान
3 हजार रुपये की रेंज में बीएसएनएल 550 रुपये, 1000 रुपये, 1100 रुपये, 1500 रुपये, 2000 रुपये, 2500 रुपये और 3,000 रुपये के प्लान ऑफर करता है। 550 रुपये के प्लान में 463.10 रुपये, 1000 वाले प्लान में 844.46 रुपये और 1,100 रुपये के प्रीपेड प्लान में 929.20 रुपये का टॉक टाइम मिलता है।

1500 रुपये, 2000 रुपये और 2200 रुपये के टॉक टाइम प्लान के साथ क्रमश: 1268.19 रुपये, 1691.92 रुपये और 1861.41 रुपये का टॉक टाइम मिलता है। 2,200 और 3 हजार रुपये के टॉक टाइम प्लान के साथ अनलिमिटेड वैलिडिटी के साथ क्रमश: 2,115.64 रुपये और 2,539.37 रुपये का टॉक टाइम मिलता है।

5500 रुपये तक के टॉक टाइम प्लान
बीएसएनएल के जो ग्राहक 3 हजार रुपये से ज्यादा बैलेंस चाहते हैं, उनके लिए 3,300 रुपये और 5 हजार रुपये के टॉक टाइम प्लान उपलब्ध हैं। 3,300 रुपये के टॉक टाइम प्लान में 3,500 रुपये और 5,500 रुपये के प्लान में 6 हजार रुपये का बैलेंस मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *