सारकेगुड़ा धरना,आश्वासन के बाद समाप्त
बीजापुर
सारकेगुड़ा गोलीकांड की न्यायिक जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर बासागुड़ा थाने के सामने धरने पर बैठे ग्रामीणजनों ने शासन द्वारा जल्द कार्रवाई के आश्वासन के बाद शनिवार को अपना धरना समाप्त कर दिया।
सारकेगुड़ा गोलीकांड के न्यायिक जांच रिपोर्ट आने के बाद ग्रामीणों ने शुक्रवार को तत्कालीन मुख्यमंत्री रमन सिंह समेत पुलिस अधिकारियों के खिलाफ सैकड़ों की संख्या में बासागुड़ा थाना पहुँचकर एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर धरने पर बैठे थे। सूत्रों ने बताया कि शनिवार की सुबह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा धरना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने मुख्यमंत्री की ओर से धरना प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणजनों को आश्वस्त किया कि दोषियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी। आश्वासन मिलने के बाद सामाजिक कार्यकर्ता और ग्रामीणों ने फिलहाल धरना-प्रदर्शन स्थगित कर दिया।