November 22, 2024

लोहा कारोबारी से सवा करोड़ की ठगी, मामला दर्ज

0

रायपुर
कारोबारी सेक्टर में एक और बड़ी ठगी का मामला उजागर हुआ है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार लोहा खरीदकर भुगतान नहीं करने वाले दो कारोबारियों के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर विवेचना मे लिया गया है। आरोपियों ने भुगतान के नाम पर बंद हो चुके बैंक खाता का चेक लोहा कारोबारी को दिया था। चेक बाउंस होने के बाद पीड़ित की शिकायत सही पाए जाने के बाद जैन बंधुओं के खिलाफ जुर्म दर्ज की गई है। ग्राम तेंदुआ स्थित रामा टीएमटी प्लांट से दिल्ली के आरसीसी इंफ्रावेचर लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर रवि जैन और लव जैन ने जुलाई 2018 मे 217 टन सरिया खरीदा था। उन्होंने बाकायदा चेक से इसका भुगतान करने का वादा किया था, लेकिन उन्होंने समय पर भुगतान नहीं किया। हालांकि आरोपी आश्वासन देते रहे कि भुगतान आने पर पैसा दे देंगे। इस बीच लोहा कारोबारी के दबाव बनाने पर आरोपियों ने 1 करोड़ 12 लाख 67 हजार 459 रुपए का चेक दिया था। पीड़ित ने चेक को भुगतान के लिए लगाया ,तो वह बाउंस हो गया। पीड़ित ने जब जैन बंधुओं से भुगतान राशि की मांग की गई तो उन्होंने देने से इनकार कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर आमानाका पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर विवेचना मे लिया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *