सुरक्षा की मांग लेकर डॉक्टर राजभवन पहुंचे
रायपुर
समता कॉलोनी स्थित गोयल नर्सिंग होम में मरीज की मौत के बाद तोडफोड़ की घटना के विरोध में निजी चिकित्सकों ने शनिवार को राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से मुलाकात की और उन्हें 8 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। चिकित्सकों ने अस्पताल की सुरक्षा की भी मांग की है।
दूसरी तरफ आईएमए की रायपुर ईकाई ने आज जरूरी बैठक बुलाई, जिसमें निजी अस्पताल के मालिक और डॉक्टर शामिल हुए। उस बैठक में आईएमए ने अस्पताल प्रबंधन का बचाव करते हुए फैसला लिया कि युवती की मौत के बाद हंगामे और तोडफोड़ करने वाली मृतिका के परिजनों के खिलाफ कार्रवाई हो। अपनी इसी मांग को लेकर तथा अस्पताल में हुई तोडफोड़ के विरोध में आईएमए ने सभी निजी अस्पतालों में मरीजों का उपचार न करने का निर्णय लिया है।