मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक का शुभारंभ करेंगे इंदौर में
भोपाल
मुख्यमंत्री कमल नाथ 7 दिसम्बर को शाम 6.30 बजे इंदौर के निपारिया में संजीवनी क्लीनिक का शुभारंभ करेंगे। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तुलसीराम सिलावट, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्द्धन सिंह और महापौर श्रीमती मालिनी गौड़ समारोह में शामिल होंगे।
प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं और सुविधाओं के विस्तार के लिये राज्य सरकार द्वारा संजीवनी क्लीनिक आरंभ किये जा रहे हैं। ये क्लीनिक मुख्यत: स्वास्थ्य संस्थाओं से दूर स्थित घनी बस्तियों और मलिन बस्तियों में रहने वाले नागरिकों को आसानी से स्वास्थ्य सुविधाएँ प्रदान करने के उद्देश्य से खोले जा रहे हैं। पहले चरण में इंदौर में 29, भोपाल में 28, जबलपुर में 10, ग्वालियर तथा उज्जैन में 6-6, सागर में 5 तथा रीवा में 4 संजीवनी क्लीनिक आरंभ किये जाएंगे।
जनसम्पर्क मंत्री पी.सी. शर्मा भोपाल के प्रियदर्शिनी नगर में, सामाजिक न्याय मंत्री लखन घनघोरिया जबलपुर के लेमा गार्डन क्षेत्र में और खाद्य-नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ग्वालियर के आदर्श मिल रोड क्षेत्र में संजीवनी क्लीनिक का शुभारंभ करेंगे।