पचमढ़ी आर्मी कैंप में इंसास राइफल चुराने वाले संदिग्धों का VIDEO जारी
होशंगाबाद
पचमढ़ी आर्मी कैम्प से 2 इंसास राइफल और कारतूस चुराने वाले संदिग्ध आरोपियों का एक वीडियो सामने आया है.इसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है. होशंगाबाद की पचमढ़ी पुलिस ने ये वीडियो जारी किया है. इसमें संदिग्ध आरोपी काला ट्रैक सूट पहले किसी रेस्टोरेंट में खड़े दिखाई दे रहे हैं.
शुक्रवार तड़के कैंप में घुसे दो संदिग्ध युवक 2 इंसास राइफल और 20 कारतूस चोरी करके ले गए। आर्मी कैंप में चोरी की सूचना से हड़कंप मच गया। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया। इलाके में नाकेबंदी कर पुलिस युवकों की तलाश कर रही है।।
एसपी एमएल छारी ने बताया, "हमें सूचना मिली कि 2 संदिग्ध युवक सैन्य अधिकारियों के पचमढ़ी आर्मी कैंप में घुस गए। वहां से दो इंसास राइफल चुराकर ले गए। संदिग्धों ने ब्लैक ट्रैकसूट और ब्लैक कैप पहनी हुई थी।""
एसपी ने बताया कि अब तक की जांच में पता चला है कि दोनों संदिग्ध पिपरिया से टैक्सी के जरिए आर्मी कैंप पहुंचे थे। राइफल चोरी करने के बाद पिपरिया रेलवे स्टेशन लौट आए। पूरे इलाके में हाई अलर्ट जारी कर दिया। नाकाबंदी कर दी है। रेलवे को भी घटना की जानकारी दे दी है। संदिग्ध नजर आ रहे लोगों की जांच करने का निर्देश दिया है।
पुलिस ने उस टैक्सी ड्राइवर को भी पकड़ लिया हैं, जो दोनों संदिग्धों को पचमढ़ी लेकर गया और वापस पिपरिया लेकर आया। टैक्सी ड्राइवर के अनुसार यह दोनों लोग पंजाबी में बात कर रहे थे, जिनके पास जाते वक्त तो बंदूक जैसा कुछ नहीं था, परंतु लौटते समय क्रिकेट बैट रखने वाला बैग जरूर कंधे पर टांगे थे।
ड्राइवर ने इन लोगों को शुक्रवार अलसुबह पिपरिया स्टेशन छोड़ा, जहां श्रीधाम एक्सप्रेस आने वाली थी। इससे इन बदमाशों के जबलपुर भागने की पूरी संभावना हैं। जबलपुर स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं। वही पिपरिया स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे नहीं होने के कारण पुलिस काफी परेशान हो रही हैं।