निष्कासित संविदा कर्मियों की बहाली की शुरुआत, सरकार ने दी बड़ी सौगात
भोपाल
मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार अपने 1 साल पूरा होने पर वचन पत्र में किए गए वादों पर फोकस कर रही है। इसी के तहत सरकार ने वचन पत्र में किए गए वादे को पूरा करने की दिशा में शुरुआत कर दी है। निष्कासित संविदा कर्मियों की बहाली की शुरुआत हो गई है। सरकार ने बड़ी राहत देते 12 लोगों को पुनः नियुक्ति दी है, इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता सैयद जफर ने सरकार के इस फैसले को लेकर ट्वीट कर बताया कि कमलनाथ सरकार ने लगभग 500 संविदा कर्मचारियों को पुनः नियुक्ति दिए जाने के लिए कउंसलिंग की गई है। अगल-अलग विभागों के 17 पदों से निकाले गए कर्मचारियों की काउंसलिंग की गई है। एनएचएम योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा समाप्त किए गए पदों पर काउंसलिंग की गई। इसके बाद प्रथम सूची में 12 लोगों को नियुक्ति पत्र दिया गया है।