चीन के माल के संपूर्ण बहिस्कार विषय पर स्वदेशी जागरण मंच द्वारा विशाल मानव श्रंख्ला का किया गया निर्माण
जोगी एक्सप्रेस
जमिलुर्रह्मान
शहडोल। नगर के गांधी चौक पर स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक बृजेन्द्र पाण्डेय एवं नगर संयोजक योगेश सिंह बघेल एडवोकेट के नेतृत्व में चीन माल के संपूर्ण बहिष्कार विषय को लेकर विशाल मानव श्रंखला का निर्माण किया गया। राष्ट्रीय स्वदेशी सुरक्षा अभियान के तहत स्वदेशी जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने चीन के माल का पूर्ण बहिष्कार करने का निर्णय लिया तथा राष्ट्रहित में गणमान्य नागरिकों से चीन के माल का पूर्ण बहिष्कार करने की अपील की गई है। स्वदेशी जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने गांधी चौक से रघुराज स्कूल तक मानव श्रंखला का निर्माण किया एवं मानव श्रंखला एवं आमजन को संबांधित करते हुये स्वदेशी जागरण मंच के नगर संयोजक योगेश सिंह बघेल ने चीन कीनापाक हरकतों को रोकने के लिये चीन के माल का संपूर्ण बहिष्कार करने की जोरदार अपील की। अपने उद्बोधन में उन्होने कहा कि चीन घटिया सामग्री विक्रय कर भारतीय अर्थव्यवस्था और उद्योग धंधों को चौपट कर रहा है तथा अपनी नापाक हरकतों से पूर्वोत्तर राज्यों की जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहा है, तथा पाकिस्तान को सैन्य मदद कर रहा है। मानव श्रंखला के पश्चात् स्वदेषी जागरण मंच के कार्यकर्ताओं को गंगा राजू पाण्डेय द्वारा संबोधित किया गया तथ चीनी उत्पादों के विरूद्ध मुहिम छेंड़ने की अपील की गई। मानव श्रंखला के निर्माण के पश्चात् स्वदेशी जागरण मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा भारत माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण के पश्चात् भारत माता की आरती की गई तथा दीप प्रज्जवलित किये गये। नगर के ह्रदय स्थल गांधी चौक में संपन्न हुये उक्त कार्यक्रम में स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक बृजेन्द्र पाण्डेय, नगर संयोजक योगेश सिंह बघेल (एडवोकेट) अशोक गुप्ता, मनोज गौतम, जीतेन्द्र तिवारी, गंगा राजू पाण्डेय, धर्मेन्द्र नामदेव, रामशंकर तिवारी, राहुल द्विवेदी, सुरेश जेठानी, शिवकांत त्रिपाठी, विवेक पाण्डेय, मनेाज शुक्ला, शरद लक्षकार, श्रीमती रंजना शुक्ल, वर्षा तनेजा तथा कई सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।